/newsnation/media/media_files/2025/08/08/virat-kohli-2025-08-08-10-46-55.jpg)
Virat Kohli New Look: 'ये क्या हाल बना लिया', कोहली के नए लुक को देख, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बातें Photograph: (X)
विराट कोहली क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक हैं. उन्हें मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. यही वजह है कि वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय क्रिकेटर फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार कोहली नए लुक को लेकर चर्चाओं में हैं. जिसे देख फैंस दंग रह गए. उन्होंने एक्स पर कुछ ऐसे रिएक्शन दिए, जो विराट कोहली के नए लुक की दास्तान बयां करता है.
विराट कोहली का नया लुक वायरल
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेट से दूर हैं. आखिरी बार वह मैदान पर आईपीएल 2025 के दौरान नजर आए थे. उनकी टीम आरसीबी ने पहली ट्रॉफी जीती. टूर्नामेंट के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अब वह केवल वनडे फॉर्मैट में ही खेलेंगे. ऐसे में 36 वर्षीय बल्लेबाज अब सीधा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेंगे.
कोहली फिलहाल लंदन में हैं. उनकी एक तस्वीर एक्स पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वह एक फैन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो की खास बात ये है कि इसमें विराट की दाढ़ी सफेद है. जिसके चलते वह अपनी उम्र से ज्यादा बड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने हुडी जैकेट पहनी हुई है. वहीं विराट कोहली ने हमेशा की तरफ कैप लगाई हुई है.
ये भी पढ़ें: हैरी ब्रूक का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, हवा में डाइव लगाकर किया नामुमकिन को मुमकिन, वायरल हुआ वीडियो
फैंस ने एक्स पर दिए ऐसे रिएक्शन
विराट कोहली की इस फोटो को देख 'शिवम ओझा' नाम के यूजर ने कमेंट किया, "विराट कोहली 50 साल के दिख रहे हैं". 'द लास्ट डांस' नाम के एक यूजर का कहना था, "कोहली अंकल बन गए हैं". वहीं एक तीसरे यूजर संतोष ने कहा, "कोहली की सफ़ेद दाढ़ी साफ़ दिख रही है.. वनडे से संन्यास लेने की तैयारी में हैं". 'एक्सपर्ट' ने कहा, "ये क्या हाल बना लिया किंग".
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि जब आपको हर चार दिन के बाद अपनी दाढ़ी कलर करनी पड़े, तो समझ लीजिए कि समय आ गया है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Kohli's white beard is clearly visible.. ODI retirement is on the way
— Santosh Says (@SmpPhukan) August 8, 2025
Kohli has become an uncle
— The last dance (@26lastdance) August 8, 2025
Virat Kohli look like 50 year old
— Shivam Ojha (@THIOJHA) August 8, 2025
Yeh kya haal bana liya king 🥲
— Xpert (@Xpert1297278) August 8, 2025
ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पाकिस्तान का 24 साल का खिलाड़ी इस घिनौने अपराध में गिरफ्तार, UK पुलिस ने चलते मैच में दबोचा