/newsnation/media/media_files/2025/08/08/harry-brook-2025-08-08-09-43-58.jpg)
हैरी ब्रूक का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, हवा में डाइव लगाकर किया नामुमकिन को मुमकिन, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
द हंड्रेड लीग में बीते 7 अगस्त को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. मैच नंबर 3 में वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. लीड्स में खेले गए इस मैच को सुपरचार्जर्स ने जीत लिया.
हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम ने वेल्श की टीम को 8 विकेटों से रौंद दिया. ब्रूक ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने वेल्श फायर की पारी के दौरान एक उड़ता हुआ लाजवाब कैच लपका. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
हैरी ब्रूक ने लिया शानदार कैच
ये वाकया वेल्श फायर की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए इमाद वसीम गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर सैफ जैब मौजूद थे. 88वीं गेंद इमाद ने सैफ को पांचवें स्टंप पर डाली. जिसपर लेफ्ट हैंड बैटर ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इन साइड आउट शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट पर अच्छे से आई नहीं. मिड ऑफ पर मौजूद हैरी ब्रूक ने अपने दाहिने ओर छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया.
उनके इस कैच को देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए. उनका रिएक्शन काफी शानदार था. वहीं जैसे ही हैरी ब्रूक ने यह कारनामा किया, उनकी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो जारी किया.
ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पाकिस्तान का 24 साल का खिलाड़ी इस घिनौने अपराध में गिरफ्तार, UK पुलिस ने चलते मैच में दबोचा
बल्लेबाजी में भी मचाया धमाल
हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में छक्के से आगाज किया. पहली ही बॉल पर इंग्लिश बैटर ने सिक्स लगाकर विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी. वहीं 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रन जोड़े. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कैप्टन ने अपनी पारी के दौरान एक चौका व दो छक्के लगाए. इस दौरान ब्रूक का स्ट्राइक रेट 166.66 का रहा.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को मिली जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी वेल्श फायर ने 100 गेंदों पर 9 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में सुपरचार्जर्स ने 11 गेंदें रहते दो विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. ओपनर जैक क्राउली ने 38 गेंदों पर 67 रन जड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
CATCH! 🤩
— The Hundred (@thehundred) August 7, 2025
Harry Brook makes cricket look easy! 🙇♂️#TheHundredpic.twitter.com/gV84lgshSr
ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का धमाल, टॉप 10 में ये चार खिलाड़ी