ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का धमाल, टॉप 10 में ये चार खिलाड़ी

ICC T20 Rankings: आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. जहां टॉप 10 में इस टीम के कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं.

ICC T20 Rankings: आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. जहां टॉप 10 में इस टीम के कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Four indian players included in the top 10 of icc mens t20 batting rankings

ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का धमाल, टॉप 10 में ये चार खिलाड़ी Photograph: (X)

ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की. जिसमें काफी उथल पुथल देखने को मिली. आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी टॉप 10 में अपनी जगह सुनिश्चत करने में कामयाब रहे. सूची में भारत के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. उनके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा व यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

Advertisment

ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का कमाल

भारतीय खिलाड़ी हर बार की तरह इस बार भी आईसीसी रैंकिंग में अपना दबदबा बनाने में सफल रहे. आईसीसी ने जो ताजा मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग जारी की है. उसमें पहले पायदान पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मौजूद हैं.

24 वर्षीय खिलाड़ी के 829 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हासिल की थी. इस श्रृंखला के दौरान लेफ्ट हैंड बैटर ने 5 गेंदों पर 279 रन ठोके थे. जिसमें एक शतक व एक अर्धशतक शामिल था.

ये भी पढ़ें: खिलाड़ी या कोई पक्षी? हवा में दोनों पैर, फिर भी लपका लाजवाब कैच, वीडियो तेजी से हुआ वायरल

इन धुरंधर बल्लेबाजों का भी नाम शामिल

इस लिस्ट में तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जिनके 804 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्होंने पिछले एक साल में टी20 इंटरनेशनल में ढेरों रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में हुई टी20 सीरीज में उन्होंने दो शतकीय पारियां खेली थीं. भारत के टी20 कैप्टन और फैंस के बीच मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का भी नाम आईसीसी रैंकिंग में पहले 10 खिलाड़ियों में है.

सूर्या छठे नंबर पर मौजूद हैं. उनके 739 अंक हैं. यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है. ताजा रैंकिंग में 23 वर्षीय बैटर का नाम दसवें पायदान पर है. यशस्वी के 673 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.

एशिया कप 2025 में मचाएंगे धमाल

टीम इंडिया अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में शिरकत करेगी. 10 सितंबर को उनका पहला मुकाबला यूएई के साथ होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में टीम की नजरें अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा व यशस्वी जायसवाल पर रहेंगी. 

 

ये भी पढ़ें: Brendan Taylor Innings: आईसीसी ने लगाया साढ़े तीन साल का बैन, वापसी करके ब्रेंडन टेलर ने खेली शानदार पारी

SURYAKUMAR YADAV abhishek sharma ICC T20 Rankings ICC T20 rankings list ICC Mens T20 Batting Rankings ICC T20 Batting Rankings
      
Advertisment