Brendan Taylor Innings: जिम्बाब्वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेल रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम के लिए ब्रेंडन टेलर ने लाजवाब बैटिंग की. उन्होंने आउट होने से पहले एक आकर्षक पारी खेली.
39 वर्षीय खिलाड़ी साढ़े तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनपर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कई सारे मामलों के चलते बैन लगाया था.
ब्रेंडन टेलर ने की शानदार वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर ने लाजवाब बैटिंग की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बैन के बाद वापसी करते हुए 44 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान टेलर ने 107 गेंदों का सामना किया. जिम्बाब्वे के सीनियर क्रिकेटर के बल्ले से छह चौके आए. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. मगर ब्रेंडन टेलर ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा.
वह अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक बनाने से महज 6 रनों से चूक गए. मैट हेनरी ने उनका शिकार किया. राइट आर्म पेसर की ऑफ स्टंप से बाहर जाती लेंथ बॉल पर जिम्बाब्वे के बैटर ने सामने की तरफ धकेलने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट से लगकर एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मिचेल सैंटनर के हाथों में चली गई.
ये भी पढ़ें: 'ये कैसा शॉट है', जोस बटलर ने लगाया ऐसा अजीबोगरीब चौका, जिसे देख आप भी यही बोल पड़ेंगे, यहां है वीडियो
इस वजह से ICC ने लगाया था बैन
ब्रेंडन टेलर पर जनवरी 2022 में आईसीसी ने 42 महीनों का बैन लगाया. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने स्पॉट फिक्सिंग जैसे कई खुलासे किए. उन्होंने आईसीसी को बताया कि 2019 में भारत के एक बिजनेसमैन ने उन्हें 15 हजार अमेरिकन डॉलर्स की पेशकश की. जिसके बदले में 39 वर्षीय खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग करने के लिए कहा गया. उन्होंने उस पार्टी में कोकेन जैसी नशीली पदार्थ का सेवन किया.
उनका कहना था कि यह करते हुए उन्हें रिकॉर्ड कर लिया गया. साथ ही बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया गया. बता दें कि आईसीसी ने टेलर पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने, गिफ्ट स्वीकार करने, डोप टेस्ट में फेल होने के लिए, जांच में बाधा बनने के लिए प्रतिबंध लगाया.
ये भी पढ़ें: Phil Salt Fifty: फिल सॉल्ट की तूफानी बल्लेबाजी, महज इतनी गेंदों पर लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक