NZ vs ZIM: बुलावायो में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मैच खेलने उतरी है. इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम की कमान एक बार फिर मिचेल सैंटनर के हाथों में है. टॉम लाथम इंजरी के चलते यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए तीन खिलाड़ियों ने एक साथ अपना डेब्यू किया. जिसमें सभी तेज गेंदबाज ही हैं.
न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव किए. जिसके तहत टीम में तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. लिस्ट में शामिल ये सभी खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं. इनमें जैकब डफी, मैट फिशर व जैक फोल्क्स शामिल हैं. फिशर का यह पहला इंटरनेशनल मैच है. वहीं डफी और फोल्क्स न्यूजीलैंड के लिए पर्दापण कर चुके हैं.
2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 14 वनडे व 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनके नाम 26 विकेट दर्ज है. वहीं टी20 में उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं. जैक फोल्क्स ने पिछले साल पहला इंटरनेशनल मैच खेला. वह एक वनडे व 13 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्हें पहले विकेट की तलाश है. वहीं टी20 में वह 15 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'ये कैसा शॉट है', जोस बटलर ने लगाया ऐसा अजीबोगरीब चौका, जिसे देख आप भी यही बोल पड़ेंगे, यहां है वीडियो
दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे की हालत खराब
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे की हालत खराब कर दी है. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी इस टीम ने अपना पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गंवा दिया. ब्रायन बेनेट खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. 30 रनों के योग पर कीवी टीम ने उन्हें दूसरा झटका दिया.
नंबर तीन के बल्लेबाज निक वेल्च 31 बॉल पर 11 रन बनाकर चलते बने. शॉन विलियम्स 11, कप्तान क्रेग इरविन 7 व सिकंदर रजा ने 5 रनों पर अपना विकेट गंवाया. जिम्बाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 83 है. मेहमान टीम के लिए मैट हेनरी और जैक फोल्क्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Phil Salt Fifty: फिल सॉल्ट की तूफानी बल्लेबाजी, महज इतनी गेंदों पर लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक