New Zealand Squad: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा बड़ा झटका, एक और खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

New Zealand Squad: न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट से पहले तीसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के एक और अहम खिलाड़ी और विकेटकीपर बैटर चोट के चलते बाहर हो गए हैं.

New Zealand Squad: न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट से पहले तीसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के एक और अहम खिलाड़ी और विकेटकीपर बैटर चोट के चलते बाहर हो गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
New Zealand suffers another blow as tom latham ruled out from the second test

New Zealand Squad: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा बड़ा झटका, एक और खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हुए बाहर Photograph: (X)

New Zealand Squad: न्यूजीलैंड इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है. दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरी. पहला मैच कीवी टीम ने जीता था. श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से आयोजित किया जाएगा. बुलावायो इस मैच की मेजबानी करेगा. मेहमान टीम के सीनियर खिलाड़ी और रेगुलर कैप्टन टॉम लाथम इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. 33 वर्षीय खिलाड़ी इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

Advertisment

न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले टॉम लाथम दूसरा मैच भी मिस करेंगे. वह अपने बाएं कंधे की इंजरी से रिकवर नहीं कर सके हैं. उन्हें इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ये चोट आई थी. फिलहाल उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर बेवन जैकब्स को फील्डिंग व बैटिंग कवर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है. लाथम को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच टॉम वाल्टर ने कहा,

"टॉम को फिर से खोना बेहद निराशाजनक है. वह कड़ी मेहनत कर रहे थे और दूसरे टेस्ट के लिए अच्छी रिकवरी कर रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से आज वह अपना फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए. वह बहुत निराश हैं कि वह मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. हमें भी उनके लिए बहुत दुख है".

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के अलावा किन-किन कामों में निपुण हैं विराट कोहली, धोनी ने वायरल वीडियो में बताई अंदर की बात

ये दो खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर

इससे पहले ऑलराउंडर नाथन स्मिथ पेट में चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. वहीं विलियम ओरोर्के पीठ में इंजरी के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके. जैक फोल्क्स ने उन्हें स्क्वॉड में रिप्लेस किया. ओरोर्के के स्थान पर बेन लिस्टर शामिल किए गए. बता दें कि दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना लगभग तय

NEW ZEALAND tom latham Zimbabwe new zealand squad NZ vs ZIM Tom Latham Injury New Zealand vs Zimbabwe
      
Advertisment