क्रिकेट के अलावा किन-किन कामों में निपुण हैं विराट कोहली, धोनी ने वायरल वीडियो में बताई अंदर की बात

MS Dhoni On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने रन मशीन विराट कोहली की उन क्वालिटीज के बारे में बताया है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

MS Dhoni On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने रन मशीन विराट कोहली की उन क्वालिटीज के बारे में बताया है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni On Virat Kohli

MS Dhoni On Virat Kohli Photograph: (social media)

MS Dhoni On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. कई मौकों पर विराट ने कहा है कि माही हमेशा ही उनके कप्तान रहेंगे. वहीं, धोनी भी उनकी तारीफ करते दिखते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें MSD विराट के क्रिकेट के अलावा कई गुणों के बारे में बता रहे हैं.

Advertisment

विराट को लेकर क्या बोले धोनी

विराट कोहली एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, ये बात तो सभी को मालूम है. मगर, अब एमएस धोनी ने बताया है कि विराट कमाल के सिंगर, डांसर हैं और मिमिक्री करने में भी माहिर हैं. साथ ही उन्होंने माना कि विराट एक अल्टिमेट एंटरटेनमेंट पैकेज हैं. हां, जब वो मूड में होते हैं, तो वह काफी एंटरटेनिंग होते हैं. माही का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विराट कहली ने धोनी की कप्तानी में ही किया था डेब्यू 

विराट कोहली ने धोनी की कप्तान में डेब्यू किया, वहीं धोनी ने विराट की कप्तानी में संन्यास लिया. कोहली और धोनी का रिश्ता सिर्फ मैदान तक नहीं बल्कि बाहर भी रहा है. दोनों ही एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. जब धोनी ने रिटायरमेंट लिया था, तब विराट ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.

कब एक्शन में दिखेंगे विराट कोहली?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने टी-20 से और इस साल मई महीने में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं. आपको बता दें, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है जहां पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और फिर 5 टी20 मैचों की सीरीज. वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा जहां विराट पहली बार एक्शन में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Education: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कितने पढ़े-लिखे हैं? क्या जानते हैं आप

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी किस देश ने उठाई है? लिस्ट में इस नंबर पर है टीम इंडिया

Virat Kohli MS Dhoni वायरल वीडियो विराट कोहली एमएस धोनी
      
Advertisment