Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानि भारत और पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके लिए अभी से फैंस के बीच एक्साइटमेंट है. एशिया कप के आंकड़ों के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है कि किस देश के नाम सबसे अधिक एशिया कप ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
टीम इंडिया के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के नाम सबसे ज्यादा एशिया कप ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप ट्रॉफी जीती है. सबसे पहले 1984 में फिर 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2010 और 2023 में ये ट्रॉफी जीती थी.
दूसरे नंबर पर है श्रीलंका
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है. लंकाई टीम ने 1986 में पहली ट्रॉफी जीती, फिर 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में ट्रॉफी उठाई.
पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है काबिज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अएब तक एशिया कप की ट्रॉफी सिर्फ 2 बार उठाई है. पहली बार 2000 और फिर दूसरी बार 2012 में खिताबी जीत दर्ज की थी.
9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप का रोमांच
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद के पांच पूर्ण सदस्य, अफ़ग़ानिस्तान , बांग्लादेश , भारत , पाकिस्तान और श्रीलंका, स्वचालित रूप से इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गए हैं और अब संयुक्त अरब अमीरात , ओमान और हांगकांग भी इसमें शामिल होंगे.
बताते चलें, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर दुबई के यूएई के खिलाफ खेलेगी. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है भारतीय दिग्गज
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Education: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कितने पढ़े-लिखे हैं? क्या जानते हैं आप