/newsnation/media/media_files/2025/08/07/most-player-of-the-series-awards-in-test-cricket-2025-08-07-07-41-21.jpg)
most player of the series awards in test cricket Photograph: (social media)
Most Player of The Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में खत्म हुई, जिसमें शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. मगर, क्या आपको मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज किस खिलाड़ी ने जीते हैं? तो आइए हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों के नाम है टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड...
कौन है नंबर-1?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर दर्ज है. अश्विन ने 2011 से 2024 तक भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44 सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान अश्विन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता.
हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि अश्विन के साथ-साथ मुथैया मुरलीधरन ने भी अपने टेस्ट करियर में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते. उन्होंने 133 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 61 सीरीज में हिस्सा लिया और 11 बार ये अवॉर्ड जीता.
विराट कोहली के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में तो अश्विन के नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. मगर, जब बात ओवरऑल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने की बात आती है, तो उस लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप पर आता है. विराट ने अपने अब तक के करियर में 166 सीरीज में हिस्सा लिया, जिसमें 550 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 21 बार ये अवॉर्ड जीता. इसमें 11 बार वनडे, 7 बार टी-20 आई और 3 बार टेस्ट क्रिकेट में ये अवॉर्ड अपने नाम किया.
इतना ही नहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर भी भारतीय दिग्गज का ही नाम है, जो हैं सचिन तेंदुलकर. मास्टर-ब्लास्टर ने अपने करियर में 183 सीरीज में हिस्सा लिया, जिसमें 664 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 20 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 15 वनडे, 5 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़ें: ये हैं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर्स, टॉप -5 में भारत का दबदबा
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट टीम से ड्रॉप हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से किया निराश