IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रही. आखिर में भारत ने इस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जहां, हाईएस्टर रन स्कोरर शुभमन गिल रहे और हाईएस्ट विकेटटेकर मोहम्मद सिराज रहे. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने बेहद निराश किया और अब उनका ड्रॉप होना तय लग रहा है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
भारतीय बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की बात करें तो डेढ़ साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई थी, लेकिन तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शार्दुल ने इंग्लैंड पर 5 में से केवल 2 मैच खेले. इन दो मैचों में वह ना तो बतौर गेंदबाज और ना ही बतौर बल्लेबाज कुछ खास कमाल कर पाए. 2 मैचों में उन्होंने 72 की औसत के साथ केवल 2 विकेट चटकाए और बल्ले से भी 3 पारियों में मात्र 46 रन ही बना सके.
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)
इस लिस्ट में अगला नाम युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन का आता है. इंग्लैंड दौरे से पहले साईं आईपीएल 2025 में रनों की बारिश कर रहे तो, उनको सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप से भी सम्मानित किया गया, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. अपनी पहली टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने पूरी तरह से निराश किया. सुदर्शन ने 3 मैच में 23.33 की औसत के साथ कुल 140 रन बनाए. इस दौरान 6 पारियों में दो बार वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का आता है. कहने को प्रसिद्ध ने भले ही ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट चटकाए हो, लेकिन पूरी सीरीज में उनकी काफी पिटाई हुई. बीच में तो उनको प्लेइंग-11 तक से बाहर कर दिया गया था. 29 वर्षीय पेसर ने 3 मैचों में 37.07 की औसत के साथ कुल 14 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो