Asia Cup 2025: एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना लगभग तय

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होने में अभी वक्त है, तो आइए तब तक आपको संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होने में अभी वक्त है, तो आइए तब तक आपको संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india predicted playing 11 for Asia Cup 2025

team india predicted playing 11 for Asia Cup 2025 Photograph: (social media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसके सभी मुकाबले यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो 21 से 25 अगस्त के बीच मेगा इवेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान हो सकता है. तो आइए तब तक आपको संभावित स्क्वाड और प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.

Advertisment

एशिया कप में कौन करेगा भारत की कप्तानी?

एशिया कप 2025 के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है और कप्तान के नाम की भी घोषणा नहीं हुई है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो मेगा इवेंट में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे, क्योंकि इस बार ये इवेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. जहां, शुभमन गिल टेस्ट के कैप्टन हैं, वहीं पिछले कुछ वक्त से सूर्या टी-20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है कि एशिया कप में भारत की कमान कौन संभालेगा.

कौन करेगा ओपनिंग?

ये बात तो तय है कि अभिषेक शर्मा एशिया कप में बतौर ओपनर नजर आएंगे. मगर, सवाल ये है कि अभिषेक के साथ ओपनिंग करने वाला दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा? रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि ये जिम्मेदारी अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है. साथ ही साथ कीपिंग के लिए भी संजू ही चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं. वहीं टीम में रिंकू सिंह को भी शामिल किया जा सकता है.

एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

एशिया कप के लिए संभावित स्क्वाड

2025 एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह. 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Education: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कितने पढ़े-लिखे हैं? क्या जानते हैं आप

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी किस देश ने उठाई है? लिस्ट में इस नंबर पर है टीम इंडिया

sports news in hindi cricket news in hindi सूर्यकुमार यादव Asia Cup 2025 एशिया कप
      
Advertisment