खिलाड़ी या कोई पक्षी? हवा में दोनों पैर, फिर भी लपका लाजवाब कैच, वीडियो तेजी से हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन और इंडिया ए वूमेन के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन और इंडिया ए वूमेन के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Courtney Webb took a flying catch in the AUAW vs INAW first t20 which creates sensation

खिलाड़ी या कोई पक्षी? हवा में दोनों पैर, फिर भी लपका लाजवाब कैच, वीडियो तेजी से हुआ वायरल Photograph: (X)

तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन और इंडिया ए वूमेन के बीच पहला मुकाबला आयोजित किया गया. 7 अगस्त को हुए इस मैच का आयोजन मकैय में हुआ था. इस लो स्कोरिंग मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया.

Advertisment

मेजबान टीम ने इंडिया को 13 रनों से परास्त कर दिया. जीत के साथ उन्होंने श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कर्टनी वेब ने एक बेहतरीन कैच लपका. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

कर्टनी वेब ने लपका बेहतरीन कैच

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन की धाकड़ प्लेयर कर्टनी वेब इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. उन्होंने इंडिया ए वूमेन के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान एक उड़ता हुआ कैच लपका. ये वाकया इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 12वां ओवर चल रहा था. गेंदबाजी में एमी एडगर थी. वहीं स्ट्राइक पर उमा क्षेत्री मौजूद थीं. एमी ने ओवर की दूसरी बॉल दाएं हाथ की बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर डाली. 

जिसपर उमा ने प्वॉइंट की तरफ खेला. वहां मौजूद कर्टनी वेब ने अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर गेंद को एक हाथ से लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल उनसे काफी दूर थी. हालांकि उन्होंने सही समय पर छलांग लगाकर कैच को मुमकिन बनाया. साथ ही मैदान पर गिरने के बाद भी उन्होंने गेंद को हाथों से छिटकने नहीं दिया. जैसे ही उन्होंने यह कैच पकड़ा, टीम में खुशी की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें: AUA W vs INA W: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त, महज 13 रनों से गंवाया पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन को मिली जीत

इस मैच में टॉस जीतने के बाद इंडिया ए वूमेन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने 20 ओवर में 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस छोटे से लक्ष्य को हासिल कर लेगी. हालांकि कंगारू गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया. निर्धारित ओवरों में इंडिया 124 रन ही बना सकी. राधा यादव की अगुवाई वाली टीम टारगेट से 13 रन दूर रह गई.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Brendan Taylor Innings: आईसीसी ने लगाया साढ़े तीन साल का बैन, वापसी करके ब्रेंडन टेलर ने खेली शानदार पारी

AUA W vs INA W AUA W vs INA W Match Report India A Women vs Australia A Women Courtney Webb Courtney Webb Catch
      
Advertisment