AUA W vs INA W: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त, महज 13 रनों से गंवाया पहला मैच

AUA W vs INA W: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए वूमेन टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. उन्हें पहले टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

AUA W vs INA W: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए वूमेन टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. उन्हें पहले टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
India A Women lost to Australia A Women in the first t20 match by just 13 runs

AUA W vs INA W: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त, महज 13 रनों से गंवाया पहला मैच Photograph: (X)

AUA W vs INA W: इंडिया ए वूमेन और ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के बीच गुरुवार 7 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेला गया. मकैय में आयोजित इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मार ली. मेजबान टीम ने 13 रनों से भारत को पटखनी दे दी.

Advertisment

इस मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. टीम की स्टार बैटर और ओपनर शेफाली वर्मा कुछ खास नहीं कर सकीं. जिसके चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

इंडिया ए वूमेन को मिली शिकस्त 

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस इंडिया ए वूमेन ने जीता था. कप्तान राधा यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए अनिका लेयरॉयड ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके शामिल रहे. 

टीम इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो प्रेमा रावत ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए चार ओवर के अपने स्पेल में महज 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी. राघवी बिष्ट ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज उमा क्षेत्री ने भी 31 रनों का योगदान दिया. हालांकि ये पारियां उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: 'ये कैसा शॉट है', जोस बटलर ने लगाया ऐसा अजीबोगरीब चौका, जिसे देख आप भी यही बोल पड़ेंगे, यहां है वीडियो

शेफाली वर्मा समेत ये धुरंधर फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के खिलाफ इंडिया को महज 138 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था. हालांकि बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी. ओपनर शेफाली वर्मा केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. धुरंधर खिलाड़ी ने अपनी पारी के दौरान सात गेंदें खेली.

उन्हें एमी एडगर ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा दिनेश वृंदा और धरा गुज्जर भी कुछ खास नहीं कर सकी. हार के साथ इंडिया ए वूमेन तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गई. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: विकेटकीपर ने दिखाई बिजली सी फुर्ती, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया स्टंप, वायरल हुआ वीडियो

India A Women Team AUA W vs INA W AUA W vs INA W Match Report India A Women vs Australia A Women
      
Advertisment