विकेटकीपर ने दिखाई बिजली सी फुर्ती, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया स्टंप, वायरल हुआ वीडियो

द हंड्रेड लीग में बीते दिन मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. जिसमें जॉस बटलर की एक शानदार स्टंपिंग ने सबका ध्यान खींचा.

द हंड्रेड लीग में बीते दिन मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. जिसमें जॉस बटलर की एक शानदार स्टंपिंग ने सबका ध्यान खींचा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jos buttler did a lighting stumping in the hundred league which receives huge praise

विकेटकीपर ने दिखाई बिजली सी फुर्ती, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया स्टंप, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग के तहत बीते 6 अगस्त को मैच नंबर 2 खेला गया. जहां फिल सॉल्ट की अगुवाई वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का सामना जेम्स विंस की साउदर्न ब्रेव से हुआ. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा. जिसमें विजेता का फैसला एक गेंद पहले हुआ.

Advertisment

साउदर्न की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. उन्होंने मैनचेस्टर को महज एक विकेट से हरा दिया. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के स्टार विकेटकीपर बैटर जॉस बटलर ने इस मैच के दौरान बिजली सी फुर्ती दिखाते हुए साउदर्न ब्रेव के बल्लेबाज को स्टंप कर दिया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

जॉस बटलर की तेज तर्रार स्टंपिंग

इंग्लैंड के सुपरस्टार जॉस बटलर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार ये 34 वर्षीय क्रिकेटर अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए नहीं, बल्कि विकेटकीपिंग के लिए चर्चाएं बटोर रहे हैं. बटलर ने इस बार दस्तानों का कमाल दिखाया है. उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर जेम्स कोल्स को स्टंप कर दिया. ये वाकया साउदर्न ब्रेव की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 53वीं गेंद पर हुआ. लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को बेहतरीन गुगली डाली.

जिसे साउदर्न के बैटर पढ़ने में नाकाम रहे. उन्होंने अपना अगला पांव आगे निकालकर इसे ऑन साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया. गेंद पिच पर पड़कर बाहर की तरफ गई. जेम्स कोल्स के बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ. वह पूरी तरह से गच्चा खा गए. इस दौरान वह पिछला पांव क्रीज पर रखने में नाकाम रहे. विकेटकीपर जॉस बटलर ने इसी बीच गजब की चुस्ती व फुर्ती दिखाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया. अंपायर ने बिना थर्ड अंपायर की मदद लिए बगैर ही इसे आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें: ICC Player of the Month: शुभमन गिल को इंग्लैंड में 754 रन बनाने का मिला फायदा, आईसीसी की खास लिस्ट में हुए शामिल

साउदर्न ब्रेव ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउदर्न ब्रेव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने 60 रनों की लाजवाब पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न ने एक गेंद पहले मैच अपने नाम कर लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के अलावा किन-किन कामों में निपुण हैं विराट कोहली, धोनी ने वायरल वीडियो में बताई अंदर की बात

Jos Buttler noor ahmed The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Hundred Jos Buttler Stumping
      
Advertisment