ICC Player of the Month: शुभमन गिल को इंग्लैंड में 754 रन बनाने का मिला फायदा, आईसीसी की खास लिस्ट में हुए शामिल

ICC Player of the Month: शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज में ढेरों रन बनाए. जिसका फायदा भारतीय कप्तान को मिला. आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड के लिए उन्हें नॉमिनेट किया है.

ICC Player of the Month: शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज में ढेरों रन बनाए. जिसका फायदा भारतीय कप्तान को मिला. आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड के लिए उन्हें नॉमिनेट किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill can become ICC mens Player of the Month july for scoring 754 in the england

ICC Player of the Month: शुभमन गिल को इंग्लैंड में 754 रन बनाने का मिला फायदा, आईसीसी की खास लिस्ट में हुए शामिल Photograph: (X)

ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी हर महीने एक खास सम्मान देता है. हर महीने कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वह सम्मानित करता है. इस हॉनर का नाम आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ है. यह मेंस और वीमेंस दोनों कैटेगरी में दिया जाता है. हाल ही में ICC ने मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द जुलाई के लिए नॉमिनेशन जारी किए हैं.

Advertisment

इसमें टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल का भी नाम शामिल है. उनके अलावा सूची में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर का नाम मौजूद है. इन तीनों ने पिछले महीने लाजवाब परफॉर्मेंस दी. 

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर जमकर रन बरसाए. 25 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेले थे. जहां उन्होंने दस पारियों में 754 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 75.40 रहा. गिल के बल्ले से चार शतक आए. जिसमें एक दोहरा शतक भी है. उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1150 गेंदों का सामना किया. भारतीय बल्लेबाज ने 85 चौके व 12 छक्के लगाए. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना लगभग तय

बेन स्टोक्स

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बेन स्टोक्स ने कमाल का हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया. इंग्लैंड के कैप्टन चार मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे. जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से तहलका मचा दिया. बल्लेबाजी की बात करें तो लेफ्ट हैंड बैटर ने आठ पारियों में 304 रन जड़े. उनका औसत 43.42 का रहा. स्टोक्स के बैट से एक शतकीय पारी आई. उनका सर्वोच्च स्कोर 141 रहा. गेंदबाजी में बेन स्टोक्स आठ पारियों में 17 विकेट चटकाने में सफल रहे. 

वियान मुल्डर

साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर वियान मुल्डर पिछले महीने काफी सुर्खियों में रहें. साउथ अफ्रीका जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. 6 जुलाई से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में मुल्डर को कप्तानी करने का मौका मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित कर दी. जिसमें वियान मुल्डर ने नाबाद 367 रन जड़े. 

उनके पास ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. हालांकि 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पारी घोषित कर दी. उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर तीन विकेट भी झटके. 

 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के अलावा किन-किन कामों में निपुण हैं विराट कोहली, धोनी ने वायरल वीडियो में बताई अंदर की बात

Shubman Gill ICC Player of the Month ICC Player of the Month award ICC Player of the Month July ICC Player of the Month Shubman Gill
      
Advertisment