Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि इस बार उनकी चर्चा गलत वजह से हो रही है. टीम के एक 24 वर्षीय खिलाड़ी हैदर अली बुरी तरह फंस गए हैं. बीते 7 अगस्त को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. युवा बल्लेबाज के ऊपर एक लड़की ने बालात्कार का आरोप लगाया है. जिस वक्त हैदर की गिरफ्तारी हुई, वह पाकिस्तान शाहीन्स के लिए इंग्लैंड में मैच खेल रहे थे.
हैदर अली रेप के आरोप में फंसे
पाकिस्तान के हैदर अली को यूके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को उन्हें बालात्कार की रिपोर्ट मिली. जिसके तहत उन्होंने 24 वर्षीय क्रिकेटर को गिरफ्तार किया. साथ ही उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया.
उनकी जमानत की शर्त है जांच में सहयोग करना और देश नहीं छोड़ना. बता दें कि वह इंग्लैंड ए के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन्स के लिए खेल रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup: भारत पाकिस्तान एशिया कप का मैच होगा या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट
पीसीबी ने रिलीज किया ये बयान
"पीसीबी को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने क्रिकेटर हैदर अली से जुड़ी एक आपराधिक जांच के बारे में अवगत कराया है. यह जांच पाकिस्तान शाहीन के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई एक घटना से संबंधित है. पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं का पूरा सम्मान करता है. और जांच को अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चलने देने के महत्व को स्वीकार करता है. पीसीबी ने हैदर अली को तत्काल प्रभाव से, चल रही जांच के परिणाम आने तक, अस्थायी निलंबित कर दिया है. कानूनी कार्यवाही पूरी होने और सभी तथ्य विधिवत स्थापित होने के बाद, यदि आवश्यक हो, तो पीसीबी अपनी आचार संहिता के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है".
पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं
हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए महज 19 साल की उम्र में डेब्यू किया. जब इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 1 सितंबर, 2020 को अपना पहला पहला मैच खेला. तब से लेकर अब तक वह दो वनडे व 35 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. एकदिवसीय की बात करें तो उनके नाम 42 रन दर्ज है. वहीं टी20 में इस खिलाड़ी ने 17.41 के औसत से 505 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. 68 उनका सर्वोच्च स्कोर है.
ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का धमाल, टॉप 10 में ये चार खिलाड़ी