इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में बीते 8 अगस्त को मैच नंबर 4 खेला गया. जिसमें बर्मिंघम फिनिक्स की टक्कर ट्रेंट रॉकेट्स के साथ हुई. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में ट्रेंट बाजी मारने में सफल रही. उन्होंने बर्मिंघम की टीम को 6 विकेटों से रौंद दिया. इस मैच में सैम कुक ने काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बर्मिंघम फिनिक्स की बल्लेबाजी के दौरान एक शानदार आउट किया. जिसके लिए उनकी जमकर सराहना की जा रही है.
सैम कुक ने किया शानदार रन आउट
सैम कुक इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं. उन्होंने द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक ऐसा रन आउट किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा. दरअसल ये वाकया बर्मिंघम फिनिक्स की बैटिंग के दौरान हुआ. क्रीज पर जोए क्लार्क मौजूद थे. वहीं बॉल कुक के हाथों में थी. उन्होंने पारी की 30वीं गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज को विकेटों की तरफ यॉर्कर डाली. जिस पर क्लार्क ने किसी तरह डिफेंस किया.
गेंद उनके बल्ले से लगकर शॉर्ट लेग की तरफ गई. शॉट खेलकर वह दो-तीन कदम आगे बढ़े. इतने में नॉन स्ट्राइक पर मौजूद जैकब बेथेल रन के लिए दौड़ पड़े. हालांकि जोए क्लार्क ने उन्हें वापस भेजा. तब तक बेथेल आधी पिच पर चले गए थे. वहीं दूसरी तरफ सैम कुक ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए स्लाइड करके गेंद को पकड़ा. उन्होंने जमीन पर बैठे-बैठे ही नॉन स्ट्राइक की तरफ पलटकर गेंद को थ्रो किया. उनका निशान अचूक था. बॉल सीधी विकेटों पर जा लगी. जैकब बेथेल रन आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: Babar Azam: 'पूरी कोशिश की पाकिस्तान को हराने की', शानदार पारी खेलकर भी क्यों ट्रोल हुए बाबर आजम?
ट्रेंट रॉकेट्स ने बर्मिंघम को हराया
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बर्मिंघम फिनिक्स के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलकर इस टीम ने 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया. जवाब में टॉम बैन्टन के 43 रनों की बदौलत ट्रेंट ने 22 गेंदें रहते 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Pakistan: वेस्टइंडीज के हाथों हारते हारते बचा पाकिस्तान, गिरते पड़ते जीता पहला वनडे, 22 साल का खिलाड़ी रहा हीरो