/newsnation/media/media_files/2025/08/09/babar-azam-2025-08-09-09-54-39.jpg)
Babar Azam: 'पूरी कोशिश की पाकिस्तान को हराने की', शानदार पारी खेलकर भी क्यों ट्रोल हुए बाबर आजम? Photograph: (X)
Babar Azam: पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी. 5 विकेटों की जीत के साथ यह टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई. ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज भी शामिल हैं. स्टार बैटर बाबर आजम का बल्ला इस मैच में बोला. उन्होंने रन चेज में एक आकर्षक पारी खेली. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे 'सेल्फिश इनिंग्स' बता रहे हैं.
बाबर आजम फिर हो रहे हैं ट्रोल
पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम का ट्रोल होना काफी आम हो गया है. हाल ही में खराब फॉर्म से गुजरने वाले 30 वर्षीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अच्छी लय में नजर आए. शुरुआत में वह थोड़े से असहज लग रहे थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले क्रीज पर थोड़ा समय बिताया. उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर जोखिम नहीं लिया. साथ ही बल्लेबाजी के दौरान वह कई बार वह बीट भी हुए.
हालांकि क्रीज पर जमने के बाद बाबर ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आउट होने से पहले 64 गेंदों का सामना करके 47 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा. वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती ने उनका विकेट चटकाया. लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद पर बाबर आजम ने क्रीज से निकलकर शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान वह शे होप के हाथों स्टंप हो गए.
ये भी पढ़ें: Pakistan: वेस्टइंडीज के हाथों हारते हारते बचा पाकिस्तान, गिरते पड़ते जीता पहला वनडे, 22 साल का खिलाड़ी रहा हीरो
लोगों ने एक्स पर कही ये बात
बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 47 रनों की पारी खेलकर भी आलोचकों का शिकार हो रहे हैं. दरअसल कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'कमर' नाम के एक यूजर ने लिखा, "कितनी बोरिंग इनिंग्स थी". वहीं 'उमर फरीद' का कहना था, "सेल्फिश इनिंग्स". 'बसित' नाम के एक तीसरे यूजर ने लिखा, "जिम्बाबर अब फिनिश हो चुका है".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
Such a boring inning
— Qamar (@callme_Qamar) August 9, 2025
Selfish inngs
— Umar Farid (@UmarFarid54d) August 9, 2025
Full koshis ke bhai ne pak ko harwane ke SR check kro zara 10 saal ho gay Cricket khelty hue koi improvement nai aye apne runs kro or chlty bano
— ameer hamza (@ihamzaajmal) August 9, 2025
Boring,ugly,zimbabar is finished.
— Basit (@btbasit02) August 9, 2025
ये भी पढ़ें: Joe Root vs Sachin: केवल रनों का ही नहीं, सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं इंग्लैंड के जो रूट