ICC Rankings: वर्ल्ड क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है. केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि भारत का धुरंधर पेसर आईसीसी रैंकिंग में भी छाए हुए हैं. 31 वर्षीय खिलाड़ी ताजा रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. दूसरा बॉलर उनके आसपास भी नहीं है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह ने दो मुकाबले मिस किए थे. हालांकि इससे आईसीसी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ICC रैंकिंग में टॉप पर जसप्रीत बुमराह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में रैंकिंग अपडेट की. आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर मौजूद हैं. भारतीय तेज गेंदबाज के 889 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग (908) हासिल की थी.
दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ फास्ट बॉलर कगिसो रबादा काबिज हैं. जिनके 851 अंक हैं. उनके और बुमराह के बीच 38 अंकों का फासला है. जो टीम इंडिया के खिलाड़ी के दबदबे को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: कौन हैं 22 वर्षीय हसन नवाज, जिन्होंने पाकिस्तान को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी
इंग्लैंड सीरीज में बरपाया था कहर
भले ही जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के दो मैच नहीं खेले थे. इसके बावजूद वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. राइट आर्म पेसर ने तीन मैचों में हिस्सा लिया.
जिसकी पांच पारियों में बुमराह ने 14 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26 रहा. जसप्रीत ने कुल 119.4 ओवर डाले. जिसमें 21 मेडन शामिल हैं. उन्होंने 364 रन खर्चे. भारतीय बॉलर ने दो बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट चटकाए. उनकी इकोनॉमी की बात करें तो नंबर वन गेंदबाज ने महज 3.04 के दर से रन दिए.
50 टेस्ट खेलने के करीब पहुंचे
साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 48 टेस्ट खेले हैं. जिसकी 91 पारियों में उन्होंने 219 विकेट हासिल किए हैं. 31 साल के बॉलर जल्द 50 टेस्ट का आंकड़ा छूते हुए नजर आएंगे. इस माइलस्टोन को छूने से वह केवल दो मैच दूर हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसा Run Out शायद ही देखा होगा, जमीन पर गिर गया था बॉलर, फिर भी एक हाथ से विकेटों पर मारी गेंद, वायरल हुआ वीडियो