ऋषभ पंत-सूर्या से लेकर रिंकू-आकाश दीप और श्रेयस तक, भारतीय क्रिकेटरों ने इस तरह मनाया Raksha Bandhan 2025, देखें तस्वीरें

Raksha Bandhan 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में रक्षाबंधन 2025 को सेलिब्रेट किया. उनका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Raksha Bandhan 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में रक्षाबंधन 2025 को सेलिब्रेट किया. उनका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Cricketers on Raksha Bandhan 2025

Cricketers on Raksha Bandhan 2025 Photograph: (Cricketers on Raksha Bandhan 2025)

Advertisment

Crickerts Celebrate Raksha Bandhan 2025: आज यानी 9 अगस्त को पूरे देश में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है. क्रिकेटर्स भी इन दिनों ब्रेक पर हैं, क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त कोई सीरीज नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में क्रिकेटर्स अपने बहनों के साथ रक्षाबंधन सेलीब्रेट कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों ने रक्षाबंधन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 

भारतीय क्रिकेटर्स ने इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन

ऋषभ पंत, शिखर धवन, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हरभजन सिंह, सूर्यकुमार यादव, वीरेंद्र सहवाग, अर्जुन तेंदुलकर, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप और रवि बिश्नोई समेत कई क्रिकेटरों ने धूम-धाम से रक्षाबंधन मनाया और फोटो भी शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. 

क्यों मनाते हैं रक्षाबंधन का त्योहार

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. वहीं भाई अपनी बहन को हर तरह से उसकी रक्षा करने का वादा करता है. इसके अलावा बहनों को भाईयों से काफी गिफ्ट भी मिलता है. बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त कोई सीरीज नहीं खेल रही है. भारत अब सितंबर में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगा, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए Team India का ऐलान जल्द किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  दुनिया के वो 3 गेंदबाज, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने स्पेल के 4 ओवर मेडन डाले

यह भी पढ़ें:  'मैंने कभी छक्का नहीं लगाया था', पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बॉल पर आयरलैंड को जिताने वाली खिलाड़ी का खुलासा

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले दो टेस्ट, फिर भी बुमराह को नंबर 1 की कुर्सी से नहीं हटा पाया कोई

Team India sports news in hindi cricket news in hindi raksha bandhan Raksha Bandhan 2025 रक्षाबंधन 2025
      
Advertisment