ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से करारी शिकस्त दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से 23 साल के तेज गेंदबाज जकारी फाउलकेस को डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस गेंदबाज ने 9 विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल जकारी फाउलकेस अब न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
जकारी फाउलकेस ने दूसरी पारी में लिया 5 विकेट हॉल
जकारी फाउलकेस (Zakary Foulkes) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. दूसरी इनिंग में जकारी ने 9 ओवर्स सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर बने Zakary Foulkes
जकारी फाउलकेस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 25 ओवर्स की गेंदबाजी की और 75 रन देकर 9 विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विलियम ओ रुर्के के नाम था, जिन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के अपना टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने 32.1 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 93 रन लुटाकर 9 विकेट अपने नाम किए थे.
न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हाराया है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर के मामले में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया. कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. डीवोन कॉन्वे ने जहां 153 रनों की पारी खेली. वहीं रचिन रवींद्र 165 रन और हेनरी निकल्स ने भी 150 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कॉन्वे को मिला. जबकि सीरीज में 16 विकेट लेने वाले मैट हेनरी प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत-सूर्या से लेकर रिंकू-आकाश दीप और श्रेयस तक, भारतीय क्रिकेटरों ने इस तरह मनाया Raksha Bandhan 2025, देखें तस्वीरें