/newsnation/media/media_files/2025/08/09/zakary-foulkes-2025-08-09-18-27-41.jpg)
Zakary Foulkes Photograph: (Social Media)
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से करारी शिकस्त दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से 23 साल के तेज गेंदबाज जकारी फाउलकेस को डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस गेंदबाज ने 9 विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल जकारीफाउलकेसअबन्यूजीलैंडकेलिएडेब्यूटेस्टमैचमेंसर्वश्रेष्ठप्रदर्शनकरनेवालेगेंदबाजबनगएहैं.
जकारीफाउलकेस ने दूसरी पारी में लिया 5 विकेट हॉल
जकारी फाउलकेस (Zakary Foulkes) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो के क्वींसस्पोर्ट्सक्लब में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. दूसरी इनिंग में जकारी ने 9 ओवर्स सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर बने Zakary Foulkes
जकारीफाउलकेस ने अपने डेब्यूटेस्ट मैच में 25 ओवर्स की गेंदबाजी की और 75 रन देकर 9 विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह न्यूजीलैंड के लिए डेब्यूटेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्डविलियम ओ रुर्के के नाम था, जिन्होंने साल 2024 में साउथअफ्रीका के अपना टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने 32.1 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 93 रन लुटाकर 9 विकेट अपने नाम किए थे.
The best match figures on Test debut for New Zealand 👏 Scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b#ZIMvNZ#CricketNation 📷 = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/61YqDmRU6M
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 9, 2025
न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनोंसेहाराया है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर के मामले में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है. इस मैच में न्यूजीलैंडके बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया. कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. डीवोनकॉन्वे ने जहां 153 रनों की पारी खेली. वहीं रचिनरवींद्र 165 रन और हेनरीनिकल्स ने भी 150 रनोंकीपारीखेलकरनाबादरहे. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कॉन्वे को मिला. जबकि सीरीज में 16 विकेट लेने वाले मैटहेनरी प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
Test series win in Bulawayo!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 9, 2025
Zak Foulkes claims his first Test five-for (5-37) and the best match figures by a New Zealander on Test debut (9-75). Catch up on the scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b#ZIMvNZ#CricketNation 📷 = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/vxah1GxQjP
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां