किस ऑक्शन में 5.41 लाख मे बिकी शुभमन गिल की जर्सी? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की पत्नी से है खास कनेक्शन

IND vs ENG: रेड फॉर रूथ चैरिटी की ऑक्शन में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जर्सी सबसे महंगी बिकी. इस नीलामी में जो रूट, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स और केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों की चीजों पर बोली लगी.

IND vs ENG: रेड फॉर रूथ चैरिटी की ऑक्शन में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जर्सी सबसे महंगी बिकी. इस नीलामी में जो रूट, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स और केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों की चीजों पर बोली लगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Advertisment

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जिस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन खेले थे, उन्होंने उस जर्सी को अपनी साइन कर एंड्रयू स्ट्रॉस की चैरिटी रेड फॉर रूथ में दान कर दिया था. अब गिल की इस जर्सी को ऑक्शन में बड़ी कीमत मिली है. गिल की साइन की हुई यह जर्सी 4600 यूरो (लगभग 5.41 लाख रुपये) में बिकी. यह नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी चीज रही. इसके अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की जर्सी और ऋषभ पंत की कैप सहित खिलाड़ियों द्वारा साइन पोर्ट्रेट्स, बैट्स और हॉस्पिटेलिटी टिकट्स और अन्य चीजें ऑक्शन में बिकी हैं.

स्टोक्स की जर्सी 4 लाख में बिकी, ऋषभ पंत के कैप को मिली मोटी रकम

शुभमन गिल (Shubman Gill) की जर्सी इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगी बिकी. गिल की जर्सी को 4600 यूरो (लगभग 5.41 लाख रुपये) मिला. वहीं ऋषभ पंत की कैप 1.76 लाख रुपये में बिकी. केएल राहुल की जर्सी लगभग 4.70 लाख रुपये में बिका है. जबकि बेन स्टोक्स की जर्सी लगभग 4 लाख में बिकी है. 

जो रूट की जर्सी को भी मिली मोटी रकम

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट की साइन की हुई जर्सी लगभग 4.47 लाख रुपये में नीलामी में खरीदा गया है. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी ऑक्शन में ज्वाइंट दूसरी सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली चीज रही. दोनों की जर्सी लगभग 4.94 लाख रुपये में बिकी.

क्या है रेड फॉर रूथ?

हर साल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच का एक दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की ‘रेड फॉर रूथ’ फाउंडेशन को समर्पित किया जाता है. इस दिन खिलाड़ी, कमेंटेटर और दर्शक सभी रेड कलर के कपड़े पहनते हैं. यह पहल स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में शुरू हुई थी, जिनकी कैंसर से मौत हो गयी था. अब यह दिन कई लोगों के लिए खास बन गया है. भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले फाउंडेशन ने बताया था कि पिछले 6 सालों में, फैंस के प्यार और मदद से उन्होंने 3,500 से ज्यादा परिवारों की मुश्किल समय में मदद की है.

यह भी पढ़ें:  एशेज सीरीज खेलने के लिए कुछ भी करने को तैयार इंग्लैंड का तेज गेंदबाज, जोखिम उठाने की कही बात

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng ben-stokes शुभमन गिल Shubman Gill बेन स्टोक्स
      
Advertisment