गांव के एक लड़के को अचानक कॉल क्यों करने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, फोन के SIM से जुड़ा है मामला

छत्तीसगढ़ के एक गांव के लड़के ने नए सिम खरीदा, जिसके बाद अचानक उसे कोहली (Virat Kohli) तो कोई डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे खिलाड़ियों का कॉल आने लगा. ये बात सच है.

छत्तीसगढ़ के एक गांव के लड़के ने नए सिम खरीदा, जिसके बाद अचानक उसे कोहली (Virat Kohli) तो कोई डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे खिलाड़ियों का कॉल आने लगा. ये बात सच है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli AB de Villiers Called a Boy

Virat Kohli AB de Villiers Called a Boy Photograph: (Social Media)

Advertisment

Virat Kohli, AB de Villiers: आप कोई सिम खरीदते हैं और अचानक विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े क्रिकेटर्स का फोन आने लगे तो आप इसे मजाक ही समझेंगे. आपको लगेगा कि कोई आपके साथ मजाक कर रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक गांव के लड़के साथ ऐसा नहीं हुआ. उसके नंबर पर जो कॉल आया वो सच में कोहली और डिविलियर्स का ही था. दरअसल ये दोनों दिग्गज जिस नंबर को डायल कर रहे थे, वो RCB के कप्तान रजत पाटीदार का था. ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनीष नाम के एक लड़के ने 28 जून को एक नया सिम खरीदा. जो नंबर मनीष को अलॉट हुआ, वो पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का था, जिनकी कप्तानी में RCB ने इस बार अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. कंपनी ने 90 दिनों तक सिम बंद होने के कारण इस नंबर मनीष को जारी कर दिया.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से फोन पर हुई बात!

रिपोर्ट के मुताबिक सिम एक्टिवेट करने के बाद मनीष ने व्हाट्सप्प इनस्टॉल किया तो, रजत पटीदार की डीपी लगी हुई थी. इसके बाद उनके पास कई क्रिकेटर्स का कॉल आने लगे. कोई खुद को विराट कोहली (Virat Kohli) तो कोई डिविलियर्स (AB de Villiers) बताने लगामनीष को लगा कि उनके साथ कोई मजाक कर रहा है, इसलिए वह खुद को एमएस धोनी (MS Dhoni) बताने लगा.

रजत पाटीदार ने मांगी सिम

मनीष के साथ करीब 2 सप्ताह तक ऐसे ही कॉल आते रहे. इसके बाद 15 जुलाई को एक कॉल आया. शख्स ने खुद को रजत पटीदार बताया, तो मनीष को लगा कि फिर कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. कुछ देर बाद उनके घर पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए लड़के ने सिम को वापस कर दिया, जिसे रजत पटीदार को भेज दिया गया.

22 वर्षीय मनीष छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक छोटे से गांव में रहते हैं. वो भी विराट कोहली के बड़े फैन हैं. माना की गलती से उनकी बात विराट कोहली से हो गई, लेकिन वो इसे पूरे जीवन कभी भूल नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें:  BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने

यह भी पढ़ें:  ये हैं टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है पाकिस्तान का बॉलर

 

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi ab de villiers Rajat Patidar विराट कोहली Rajat Patidar SIM Card
      
Advertisment