BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. BCCI के एक डिमांड इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे से भी रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर सकती है.

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. BCCI के एक डिमांड इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे से भी रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma and Virat ODI Retairement: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के कुछ ही दिन बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है. अब ये दोनों सिर्फ वनडे खेलेंगे. भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले संन्यास ले लें.

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का आखिरी सीरीज साबित हो सकता है. दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली, 2027 वर्ल्ड कप तक अपना करियर जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. अगर ऐसा होता है तो दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को इसी साल होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेना होगा.

रोहित-विराट ले सकते हैं वनडे से भी रिटायरमेंट

BCCI चाहती है कि रोहित और विराट घरेलू क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से भी जुड़े रहे. इससे पहले इंग्लैंड सीरीज से पहले भी BCCI ने सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य कर दिया गया था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई की यह डिमांड रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे क्रिकेट से भी जल्दी रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर सकता है.

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी भी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है. टी20 क्रिकेट में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में सेलेक्टर्स अब सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका दे रहे हैं. अगर BCCI घरेलू क्रिकेट खेलने अनिवार्य कर देती है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास का विचार कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है पाकिस्तान का बॉलर

यह भी पढ़ें:  'कमाल है', इस रन आउट को देखकर आप भी यही बोलेंगे, खिलाड़ी ने एक हाथ से किया कारनामा, वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma विराट कोहली रोहित शर्मा
      
Advertisment