/newsnation/media/media_files/2025/08/12/ben-mckinney-2025-08-12-08-38-33.jpg)
Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ben McKinney: द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान महज 20 साल के खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 5 बाउंड्री लगाकर तहलका मचा दिया.
Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन Photograph: (X)
Ben Mckinney: इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. मैच काफी करीबी रहा. विजेता का फैसला आखिरी क्षणों में हुआ. मैनचेस्टर ने लंदन को महज 10 रनों से मात दे दी. टीम के लिए बेन मैकिनी ने अपना डेब्यू किया. पहले ही मैच में 20 वर्षीय खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लंदन स्पिरिट के खिलाफ छह गेंदों पर पांच बाउंड्री जड़ दी.
बेन मैकिनी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 20 साल के खिलाड़ी ने द हंड्रेड लीग में कमाल कर दिया. लंदन स्पिरिट के खिलाफ वह अपना डेब्यू कर रहे थे. पहले ही मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए बेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लेफ्ट हैंड बैटर ने महज 12 गेंदों पर 29 रन जड़ दिए. जिसमें 2 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. जेमी ओवर्टन ने जैफर चोहान के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
हालांकि उससे पहले युवा बल्लेबाज ने छह गेंदों के भीतर पांच बाउंड्री लगा दी. उन्होंने 14वीं गेंद पर लियाम डॉसन को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया. अगली बॉल बेन ने कवर की तरफ चौका मारा. 16वीं गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन की एक फुल टॉस पर मैकिनी ने क्रीज से निकलकर सामने की दिशा में लाजवाब सिक्स जड़ा. 17वीं गेंद पर कोई रन नहीं आया.
18वीं गेंद को बेन मैकिनी ने डीप मिडविकेट पर 96 मीटर लंबे छक्के के लिए भेजा. वहीं अगली बॉल मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ओपनर ने उसी दिशा में चार रनों के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल, रोहित-विराट का नाम नहीं
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले खेलते हुए 163 रन बनाए. जोस बटलर (46) टीम के टॉप स्कोरर रहे. 164 रन चेज करने उतरी लंदन स्पिरिट 153 रन ही बना सकी. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम जीत से 10 रन दूर रह गई.
You have to see this🤯
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2025
Ben McKinney smashes FIVE boundaries in six balls 💥#TheHundred pic.twitter.com/cUCTi9NZW9
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड जारी, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी