Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन

Ben McKinney: द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान महज 20 साल के खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 5 बाउंड्री लगाकर तहलका मचा दिया.

Ben McKinney: द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान महज 20 साल के खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 5 बाउंड्री लगाकर तहलका मचा दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
20 years old debutant Ben McKinney hit 5 boundaries in 6 balls playing for manchester

Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन Photograph: (X)

Ben Mckinney: इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. मैच काफी करीबी रहा. विजेता का फैसला आखिरी क्षणों में हुआ. मैनचेस्टर ने लंदन को महज 10 रनों से मात दे दी. टीम के लिए बेन मैकिनी ने अपना डेब्यू किया. पहले ही मैच में 20 वर्षीय खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लंदन स्पिरिट के खिलाफ छह गेंदों पर पांच बाउंड्री जड़ दी. 

Advertisment

20 साल के खिलाड़ी ने मचाया धमाल

बेन मैकिनी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 20 साल के खिलाड़ी ने द हंड्रेड लीग में कमाल कर दिया. लंदन स्पिरिट के खिलाफ वह अपना डेब्यू कर रहे थे. पहले ही मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए बेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लेफ्ट हैंड बैटर ने महज 12 गेंदों पर 29 रन जड़ दिए. जिसमें 2 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. जेमी ओवर्टन ने जैफर चोहान के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.

हालांकि उससे पहले युवा बल्लेबाज ने छह गेंदों के भीतर पांच बाउंड्री लगा दी. उन्होंने 14वीं गेंद पर लियाम डॉसन को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया. अगली बॉल बेन ने कवर की तरफ चौका मारा. 16वीं गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन की एक फुल टॉस पर मैकिनी ने क्रीज से निकलकर सामने की दिशा में लाजवाब सिक्स जड़ा. 17वीं गेंद पर कोई रन नहीं आया.

18वीं गेंद को बेन मैकिनी ने डीप मिडविकेट पर 96 मीटर लंबे छक्के के लिए भेजा. वहीं अगली बॉल मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ओपनर ने उसी दिशा में चार रनों के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल, रोहित-विराट का नाम नहीं

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को मिली जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले खेलते हुए 163 रन बनाए. जोस बटलर (46) टीम के टॉप स्कोरर रहे. 164 रन चेज करने उतरी लंदन स्पिरिट 153 रन ही बना सकी. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम जीत से 10 रन दूर रह गई.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड जारी, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Ben McKinney Ben McKinney Debut Ben McKinney The Hundred Ben McKinney Batting
      
Advertisment