Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टास्क एशिया कप होगा. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू खिताब बचाने उतरेगी. पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. देखना है वह लगातार दूसरी बार इसे जीतने में सफल रहती है या नहीं.
एक बात तो तय है कि इंडियन टीम आगामी एशिया कप में ट्रॉफी की दावेदार होगी. इसके लिए भारत का संभावित स्क्वॉड आ चुका है. हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव को ही टीम की कमान सौंपी गई है.
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
एशिया कप 2025 के लिए इंडियन टीम का संभावित स्क्वॉड कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जारी कर दिया गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है. बता दें कि 34 वर्षीय खिलाड़ी टी20 फॉर्मैट में भारत के रेगुलर कैप्टन हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. गौरतलब है कि सूर्या ने हाल ही में हर्निया की सर्जरी करवाई है.
ऐसे में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी है. खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करने वाले थे. वहीं अब जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके अनुसार सूर्यकुमार यादव ही यूएई में होने वाले 2025 एशिया कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Most Runs in 2025: किसने बनाए हैं इस साल सबसे ज्यादा रन? शुभमन गिल रह गए पीछे, रोहित-विराट का नाम नहीं
उपकप्तान को लेकर अभी संशय
भारतीय टीम के उपकप्तान का खुलासा नहीं हो पाया है. खबरों की मानें तो भारत के टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल और वर्तमान में टी20 वाइस कैप्टन अक्षर पटेल के बीच इसके लिए जंग है. इन दोनों में से किसी एक को ये भूमिका दी जा सकती है. बता दें कि गिल ने 30 जुलाई, 2024 के बाद से एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में 25 वर्षीय बल्लेबाजी की वापसी होगी.
इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से कोई एक पेसर चुना जा सकता है. संजू सैमसन के अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा व ध्रुव जुरेल में से किसी एक का चयन हो सकता है.
भारत का संभावित स्क्वॉड इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल, रोहित-विराट का नाम नहीं