Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में किसने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर?

Asia Cup 2025: एशिया कप अगले महीने शुरू होने वाला है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई करेगी. आइए जानें एशिया कप में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप अगले महीने शुरू होने वाला है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई करेगी. आइए जानें एशिया कप में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Chaminda Vaas has bowled most number of maiden overs in the Asia Cup history

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में किसने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर? Photograph: (X)

Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप 2025 को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. यूएई इसे होस्ट करेगा. आठ टीमों के बीच खिताब के लिए प्रतियोगिता होगी. एक बार फिर टूर्नामेंट में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे.

Advertisment

वहीं पुराने ध्वस्त होंगे. एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसके टूटने की संभावना इस बार काफी कम है. वो है एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन डालने का रिकॉर्ड. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चमिंडा वास इस मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं. दूसरा गेंदबाज उनके आसपास भी नहीं है.

चमिंडा वास ने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन

श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की बात होगी, तो सूची में चमिंडा वास का भी नाम शुमार होगा. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मैट को मिलाकर कुल 761 विकेट चटकाए. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 400 विकेट दर्ज है. एशिया कप की बात करें तो पूर्व क्रिकेटर ने श्रीलंका की तरफ से 19 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में चमिंडा ने 23 विकेट हासिल किए. 

इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 27.78 का रहा. वहीं वास की इकोनॉमी महज 4.19 की है. उनके नाम एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड दर्ज है. चमिंडा वास ने सबसे ज्यादा 20 मेडन ओवर डाले हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं. जिनके नाम 13 मेडन ओवर दर्ज है. श्रीलंका के ही पूर्व लेफ्ट आर्म पेसर नुवान जोयसा (11) तीसरे पायदान पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: AUAW vs INAW: लगातार तीसरा मैच हारी इंडिया ए वूमेन, तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

भारत के लिए मनोज प्रभाकर के नाम रिकॉर्ड

एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का कीर्तिमान मनोज प्रभाकर के नाम है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले. जिसमें प्रभाकर ने नौ मेडन ओवर डाले. लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के नंबर वन पेसर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं. राइट आर्म पेसर ने एशिया कप में आठ मैच खेलकर 7 मेडन ओवर डाले हैं. वहीं पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले 15 मैचों में सात मेडन डालकर तीसरे नंबर पर हैं.

 

ये भी पढ़ें: Bangladesh U19: बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब

asia-cup Asia Cup 2025 asia cup records Chaminda Vaas ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE Most maiden overs in Asia Cup
      
Advertisment