Asia Cup 2025: यूएई आगामी एशिया कप 2025 की मेजबानी करने वाला है. पिछली बार यह 2023 में खेला गया था. जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. सूची में भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान, ओमान, हांगकांग, यूएई, बांग्लादेश शामिल हैं.
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उनके लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं.
रविंद्र जडेजा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में 350 से अधिक मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 600 से अधिक विकेट चटकाए हैं. जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. एक रिकॉर्ड उनका एशिया कप में भी है. जडेजा ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने एशिया कप में 20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 25 विकेट हासिल किए हैं.
इसमें उनका औसत 26.28 का रहा. भारतीय खिलाड़ी की इकोनॉमी इस दौरान 4.34 की रही है. वह दो बार एक मैच में चार या अधिक विकेट ले चुके हैं. 29 रन पर 4 विकेट रविंद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बता दें कि यह केवल एकदिवसीय एशिया कप के आंकड़े हैं. उन्होंने 2023 एशिया कप में इरफान पठान को पीछे छोड़ा था. जिनके 12 मैचों में 22 विकेट है. पिछली बार जडेजा ने 6 विकेट अपनी झोली में डाले थे.
ये भी पढ़ें: 'कमाल है', इस रन आउट को देखकर आप भी यही बोलेंगे, खिलाड़ी ने एक हाथ से किया कारनामा, वायरल हुआ वीडियो
पहले नंबर पर मौजूद हैं मुथैया मुरलीधरन
एशिया कप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने 24 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 30 विकेट हासिल किए. मुरलीधरन का औसत 28.83 का है. वहीं श्रीलंकाई क्रिकेटर की इकोनॉमी 3.75 की रही है. 31 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. मुथैया ने 13 मेडन ओवर डालें हैं.
ये भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी का द हंड्रेड लीग में जलवा, लगाया 103 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद, यहां है वीडियो