RCB के खिलाड़ी का द हंड्रेड लीग में जलवा, लगाया 103 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद, यहां है वीडियो

आईपीएल में RCB के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले फिल सॉल्ट ये काम द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक मैच के दौरान 103 मीटर का लंबा छक्का लगाया.

आईपीएल में RCB के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले फिल सॉल्ट ये काम द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक मैच के दौरान 103 मीटर का लंबा छक्का लगाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB Batter phil salt hit a 103 meters six ball went out of the stadium video viral

RCB के खिलाड़ी का द हंड्रेड लीग में जलवा, लगाया 103 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद, यहां है वीडियो Photograph: (X)

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ओपनर फिल सॉल्ट ने बीते दिन द हंड्रेड लीग में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. सॉल्ट ने इस दौरान एक ऐसा छक्का लगाया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इंग्लिश प्लेयर के बल्ले से लगकर गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisment

फिल सॉल्ट ने लगाया 103 मीटर का छक्का

बीते 9 अगस्त को द हंड्रेड लीग के तहत मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ओवल इनविंसिबल्स की टक्कर हुई. जहां मैनचेस्टर टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए आई. पारी की शुरुआत करने आए फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. सॉल्ट ने 32 गेंदों का सामना करके 41 रन ठोके. उनकी पारी में तीन छक्के व एक चौका शामिल रहा. 

उन्होंने अपनी पारी के दौरान 103 मीटर का छक्का लगाया. ओवल के मीडियम पेसर साकिब महमूद ने पारी की सातवीं गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज को ओवर पिच डाली. जिसे फिल सॉल्ट ने स्क्वॉयर लेग की तरफ भेजा. गेंद सीधी स्टेडियम के बाहर चली गई. जिसे देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी उत्साहित हो गए.

ये भी पढ़ें: 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर जा रही थी गेंद, फिर विल जैक्स ने किया वो नामुमकिन काम, जिसका वीडियो हो रहा है वायरल

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को मिली शिकस्त

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने ओवल इनविंसिबल्स के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ओवल की टीम ने 43 गेंदें रहते एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. विल जैक्स 61 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो केवल लुइस ग्रेगरी ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे. जिनके हिस्से में एक विकेट आया. बाकी बॉलर्स सफलता अर्जित करने में विफल रहे.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Rashid Khan: राशिद 'करामाती' खान का फिर चला जादू, एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

The Hundred League The Hundred Phil Salt Six Video Phil Salt The Hundred Phil Salt Phil Salt Batting rcb
Advertisment