मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया द हंड्रेड लीग का मुकाबला धमाकेदार रहा. जिसे ओवल की टीम जीतने में कामयाब रही. सैम बिलिंग्स की टीम ने 9 विकेटों के भारी भरकम अंतर से मैनचेस्टर को धूल चटा दी.
टीम के लिए विल जैक्स ने एक शानदार पारी खेली. बल्लेबाजी के साथ-साथ जैक्स ने फील्डिंग के दौरान भी अद्भुत कारनामा किया. उन्होंने बाउंड्री के पास दर्शनीय अंदाज में अपनी टीम के लिए छक्का बचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
विल जैक्स ने फील्डिंग में किया कमाल
विल जैक्स इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी ने द हंड्रेड लीग में कमाल की फील्डिंग की. ये वाकया मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. क्रीज पर फिल सॉल्ट मौजूद थे. वहीं गेंद ओवल इनविंसिबल्स के राशिद खान के हाथों में थी. पारी की 84वीं गेंद राइट आर्म लेग स्पिनर ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक ऊंचा शॉट खेला.
शॉट में जितनी ताकत थी, उसे देख ऐसा लगा रहा था कि यह सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए चली जाएगी. हालांकि वाइड लॉन्ग ऑन पर मौजूद विल जैक्स ने हवा में कई फीट छलांग लगाकर गेंद को लपका. हालांकि इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री के बाहर जाने लगे. हालांकि समय रहते उन्होंने बॉल मैदान के भीतर फेंक दी. मैनचेस्टर को दो ही रन मिले.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, 26 गेंदों पर ही ठोक डाले 61 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी
बल्लेबाजी में भी मचाया धमाल
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल्स के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे ओवल की टीम ने 43 गेंदें रहते एक विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया. ओपनर विल जैक्स ने महज 26 गेंदों पर 61 रन ठोके. उन्होंने इस दौरान 10 चौके व दो छक्के जड़े. तीन विकेट लेने वाले राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Rashid Khan: राशिद 'करामाती' खान का फिर चला जादू, एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार