Rashid Khan: राशिद 'करामाती' खान का फिर चला जादू, एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

Rashid Khan: राशिद खान ने द हंड्रेड लीग में कहर बरपा दिया. अफगानिस्तान के स्पिनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Rashid Khan: राशिद खान ने द हंड्रेड लीग में कहर बरपा दिया. अफगानिस्तान के स्पिनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rashid Khan creates his magic in the hundred as he bagged three massive wickets

Rashid Khan: राशिद 'करामाती' खान का फिर चला जादू, एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार Photograph: (X)

Rashid Khan: इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में बीते 9 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए. दिन का दूसरा मैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया. द ओवल में आयोजित किए गए इस मैच में इनविंसिबल्स विजेता साबित हुई.

Advertisment

सैम बिलिंग्स की अगुवाई वाली टीम ने पूरे दबदबे के साथ 9 विकेटों से मैनचेस्टर को पराजित कर दिया. जिसमें राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई. 26 वर्षीय स्पिनर ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट हासिल किए.

राशिद खान ने द हंड्रेड में ढाया कहर

ओवल इनविंसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी मैनचेस्टर 128 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसका काफी हद तक श्रेय ओवल के स्टार गेंदबाज राशिद खान को जाता है. राइट आर्म लेगब्रेक गुगली बॉलर ने कातिलानी गेंदबाजी की. उन्होंने पहले बड़ी पारी की तरफ बढ़ते मार्क चैपमैन को डॉनोवन फेरेरा के हाथों कैच करवाया.

इसके बाद  राशिद ने लुइस ग्रेगरी को अपना शिकार बनाया. जिसमें करिश्माई गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके तीसरे शिकार फिल सॉल्ट बने. मैनचेस्टर के खिलाड़ी अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे. मगर राशिद खान ने उन्हें खराब शॉट खेलने के लिए मजबूर किया. सॉल्ट का कैच नाथन साउटर ने लपका. अफगान स्पिनर ने 20 गेंदों के अपने स्पेल में महज 19 रन देकर तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. 

ये भी पढ़ें: David Warner: डेविड वॉर्नर का वही पुराना अंदाज, धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज इतनी गेंदों पर ठोके 70 रन

ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा जोखा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 100 गेंदों पर 128 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर फिल सॉल्ट ने बनाए. राइट हैंड बैटर ने 32 गेंदों का सामना करके 41 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान तीन छक्के व एक चौका लगाया.

ओवल इनविंसिबल्स के लिए राशिद खान के अलावा सैम करन ने भी दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इनविंसिबल्स ने 57 गेंदों पर ही मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर विल जैक्स ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन ठोके.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: सिराज के घर ऐसा क्या दिखा कि खुश हो गए क्रिकेट फैंस, विराट कोहली से है कनेक्शन

rashid khan rashid khan bowling The Hundred The Hundred League Rashid Khan The Hundred Rashid Khan Video
      
Advertisment