David Warner: द हंड्रेड लीग में बीते 9 अगस्त के दिन लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. कार्डिफ में खेला गया यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. इस मैच में लंदन की टीम ने बाजी मारी.
केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने वेल्श को 8 रनों से पराजित कर दिया. उनके लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक ठोका. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
डेविड वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में वेल्श फायर के कप्तान टॉम एबेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई लंदन स्पिरिट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर केन विलियसमन 14 के स्कोर पर चलते बने. हालांकि दूसरे छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ा. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 45 गेंदों पर 70 रन जड़े.
बाएं हाथ के बल्लेबाजी नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके व दो गगनचुंबी छक्के लगाए. वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 155.55 का रहा. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत लंदन की टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: New Zealand vs Zimbabwe: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 2-0 से किया क्लीन स्वीप
लंदन स्पिरिट ने दर्ज की जीत
पहले खेलकर लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. वेल्श फायर को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करने आई इस टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने शुरुआती छह विकेट केवल 55 के स्कोर पर गंवा दिए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ महज 3 रन बनाकर चलते बने. टीम के पांच खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए.
केवल जॉनी बेयरस्टो ही लंदन के गेंदबाजों के सामने टिक सके. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने 50 गेंदों का सामना करके 86 रन जड़े. जिसमें 6 चौके व इतने ही छक्के मौजूद थे. हालांकि वह नाबाद रहते हुए भी अपनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: सिराज के घर ऐसा क्या दिखा कि खुश हो गए क्रिकेट फैंस, विराट कोहली से है कनेक्शन