/newsnation/media/media_files/2025/08/10/new-zealand-2025-08-10-08-25-42.jpg)
New Zealand vs Zimbabwe: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 2-0 से किया क्लीन स्वीप Photograph: (X)
New Zealand vs Zimbabwe: बुलावायो में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट बीते 9 अगस्त को समाप्त हो गया. इस मैच को न्यूजीलैंड टीम ने जीत लिया. मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 359 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया. जीत के साथ उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट मैच
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो जिम्बाब्वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. पहले खेलकर क्रेग एर्विन की अगुवाई वाली टीम 125 रन बनाकर सिमट गई. ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट हासिल किए. जवाब में बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम ने पहली पारी तीन विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित कर दी.
टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने डेढ़ सौ रन जड़े. ओपनर डेवन कॉनवे ने 153, हेनरी निकोल्स ने 150 व रचिन रविंद्र ने 165 रनों का योगदान दिया. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. मेजबान टीम 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. निक वेल्च ने 47 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो अपना डेब्यू मैच खेल रहे जैक फोल्क्स ने 5 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट अपनी झोली में डाले.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में भारत के लिए किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?
2-0 से सीरीज पर किया कब्जा
दूसरा टेस्ट जीतने के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. बता दें कि पहला टेस्ट 9 विकेटों से अपने नाम किया था. दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर डेवन कॉनवे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे.
वहीं टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. राइट आर्म पेसर ने दो मैचों में कुल 16 विकेट हासिल किए. दूसरे टेस्ट में हेनरी ने 7 विकेट लिए थे. वहीं पहले मैच में कीवी बॉलर के खाते में 9 विकेट आए थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Test series win in Bulawayo!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 9, 2025
Zak Foulkes claims his first Test five-for (5-37) and the best match figures by a New Zealander on Test debut (9-75). Catch up on the scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b#ZIMvNZ#CricketNation 📷 = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/vxah1GxQjP
ये भी पढ़ें: ZIM vs NZ: डेब्यू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के 23 साल के गेंदबाज ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाला बना पहला कीवी बॉलर