Asia Cup 2025: एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 जल्द शुरू होगा. इस बार आठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. जिसमें से एक इंडिया भी है. भारतीय टीम खिताब बचाने उतरेगी. पिछली बार 2023 में हुए एशिया कप में वह रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.
फाइनल में इस टीम ने श्रीलंका को बुरी तरह पराजित किया था. इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए दोनों फॉर्मैट वनडे और टी20 को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया के विस्फोटक बैटर रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने एशिया कप में अपनी टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मैट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हिटमैन ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 36 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1210 रन बनाए हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान में हुए 2023 एशिया कप के दौरान रोहित के बल्ले से 6 मैचों में 48.50 के औसत से 194 रन आए थे.
जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 74 रहा था. बता दें कि इस बार वह एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. वहीं रोहित शर्मा ने पिछले साल 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़ें: ऐसा Run Out शायद ही देखा होगा, जमीन पर गिर गया था बॉलर, फिर भी एक हाथ से विकेटों पर मारी गेंद, वायरल हुआ वीडियो
दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद
रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम मौजूद है. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने वनडे और टी20 फॉर्मैट को मिलाकर एशिया कप में भारत के लिए कुल 26 मैच खेले हैं. जिसमें कोहली ने 1171 रन ठोके हैं. 2023 में उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान पांच मैचों में 129 रन बनाए थे. 122 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर था. विराट भी इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं हो सकेंगे. स्टार बैटर टी20 फॉर्मैट को अलविदा कह चुके हैं.
वनडे फॉर्मैट में सचिन तेंदुलकर आगे
एशिया कप में अगर केवल वनडे फॉर्मैट की बात करें तो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज के नाम 23 मैचों में 971 रन दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: कौन हैं 22 वर्षीय हसन नवाज, जिन्होंने पाकिस्तान को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी