Mohammed Siraj: सिराज के घर ऐसा क्या दिखा कि खुश हो गए क्रिकेट फैंस, विराट कोहली से है कनेक्शन

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने एक फोटो से करोड़ो क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. सिराज के इस फोटो का कनेक्शन विराट कोहली के आखिरी टेस्ट मैच से है.

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने एक फोटो से करोड़ो क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. सिराज के इस फोटो का कनेक्शन विराट कोहली के आखिरी टेस्ट मैच से है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)

Advertisment

Mohammed Siraj: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जो प्रदर्शन किया वो फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारत को टेस्ट सीरीज में हार से बचाया, तब सिराज काफी सुर्खियों में छाए रहे. अब सिराज एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में सिराज के घर की दीवार पर विराट कोहली के आखिरी टेस्ट मैच की जर्सी फेम में दिखाई दी.

मोहम्मद सिराज ने जीता क्रिकेट फैंस का दिल

सोशल मीडिया पर किसी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का फोटो शेयर किया है, जिसमें सिराज अपने घर में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजर दीवार पर पड़ी, जहां कोहली की साइन की गई जर्सी फेम में नजर आ रही. फैंस को पहचानने में देरी नहीं हुई कि यह कोई आम जर्सी नहीं, बल्कि कोहली की आखिरी टेस्ट मैच की जर्सी है, जो उन्होंने जनवरी 2025 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पहनी थी.

मोहम्मद सिराज और विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय यानी 7 साल तक एक साथ आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं. सिराज कोहली के बड़े फैन हैं. ऐसे में फैंस इस बात से खुश हैं कि सिराज कोहली को इस अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहे हैं.  कोहली ने इसी साल मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. कोहली के संन्यास के बाद सिराज ने उन्हें सुपरहीरो बताकर ट्रिब्यूट दिया था. 

मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने ओवल के मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. सिराज भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उन्होंने लगभग 33 की औसत से कुल 23 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा लगभग 185 ओवर फेंके.

यह भी पढ़ें:  'जसप्रीत बुमराह ने जो किया उसके चलते टीम से बाहर कर दिए जाते हैं खिलाड़ी', ऐसा क्यों बोले अजिंक्य रहाणे

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां

 

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज
      
Advertisment