'जसप्रीत बुमराह ने जो किया उसके चलते टीम से बाहर कर दिए जाते हैं खिलाड़ी', ऐसा क्यों बोले अजिंक्य रहाणे

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेले. अब अजिंक्य रहाणे ने उनके इस फैसले की तारीफ की है.

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेले. अब अजिंक्य रहाणे ने उनके इस फैसले की तारीफ की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने दमदार प्रदर्शन किया. वहीं जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेले, क्योंकि वर्कलोड की वजह से पहले से बुमराह ने साफ कर दिया था कि वो इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच ही खेलेंगे. उन्होंने पहले ही टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी थी. अबउनकेइसफैसलेकोलेकरअजिंक्यरहाणेनेउनकीतारीफकीहै.

Advertisment

अजिंक्य रहाणे ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

जसप्रीतबुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर अब अजिंक्यरहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह ने शुरू से ही सबकुछ साफ रखा जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगी. सीरीज के शुरू होने से पहले ही उन्होंने कप्तान और टीम मैनेजमेंट को साफ कर दिया था कि वह इस सीरीज में सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेलेंगे, जिसमें पहला और तीसरा और शामिल था. एक कप्तान के लिए ये काफी अच्छी बात होती, क्योंकि इससे उसे फैसले लेने में आसानी हो जाती है. भारत के लिए खेलते समय एक खिलाड़ी के लिए इस तरह का फैसला लेना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि इसके चलते कई प्लेयर्स को टीम से बाहर भी कर दिया जाता है.

बुमराह ने इंग्लैंड के दौरे पर हासिल किए कुल 14 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीतबुमराह ने पहला, तीसरा और चौथा मुकाबला खेला था. इन तीनों मैचों में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम इंडिया इसमें से 2 मैच हारी. जबकि एक ड्रॉ रहा. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने कुल 119.4 ओवर्स की गेंदबाजी और 26 के औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए.

इस दौरान उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेटहॉल लेने का कारनामा भी किया. वहीं ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन से पहले BCCI ने उन्हें रिलीज कर दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह 9 सितंबर से शुरू हो रही एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं या नहीं. 

यह भी पढ़ें:  किस ऑक्शन में 5.41 लाख मे बिकी शुभमन गिल की जर्सी? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की पत्नी से है खास कनेक्शन

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह Ajinkya Rahane cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment