AUAW vs INAW: लगातार तीसरा मैच हारी इंडिया ए वूमेन, तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

AUAW vs INAW: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के खिलाफ तीसरे टी20 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही उन्हें श्रृंखला 0-3 से गंवानी पड़ी.

AUAW vs INAW: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के खिलाफ तीसरे टी20 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही उन्हें श्रृंखला 0-3 से गंवानी पड़ी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India A Women lost third consecutive match as Australia clean sweeps them by 3-0

AUAW vs INAW: लगातार तीसरा मैच हारी इंडिया ए वूमेन, तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप Photograph: (X)

AUAW vs INAW: तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के तहत ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन और इंडिया ए वूमेन बीते 10 अगस्त को तीसरे टी20 में आमने-सामने थी. मकैय में इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही.

Advertisment

कंगारुओं ने इंडिया ए को महज 4 रनों से हरा दिया. जीत के साथ मेजबान टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही. तीसरे मुकाबले में शेफाली वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि उनकी पारी टीम के काम न आ सकी.

इंडिया ए वूमेन को मिली करारी शिकस्त

इंडिया ए वूमेन के खिलाफ तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया. मेडलिन पेन्ना ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. इंडिया की बॉलिंग की बात करें तो राधा यादव और प्रेमा रावत ने 3-3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम को 145 रनों का लक्ष्य मिला.

चेज करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर दिनेश वृंधा महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गई. तीसरे नंबर की बैटर उमा क्षेत्री भी केवल तीन ही रनों का योगदान दे सकी. इंडिया ए का स्कोर दो विकेट पर 16 रन हो गया.

दूसरे छोर पर खड़ी शेफाली वर्मा ने 41 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी 25 गेंदों पर आई. जिसमें 6 चौके व एक छक्का शामिल रहा. इसके बावजूद आखिर में राधा यादव की अगुवाई वाली टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें: Bangladesh U19: बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने 3-0 से जीती सीरीज

तीसरा टी20 जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने तीन मैचों की सीरीज में इंडिया ए वूमेन का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. अब ये दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने उतरेगी. 13 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जाएगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, गेंद सीधी स्टेडियम के छत से जा टकराई, वायरल हुआ वीडियो

Shafali Verma India A Women Team Radha Yadav India A Women vs Australia A Women AUAW vs INAW
      
Advertisment