/newsnation/media/media_files/2025/08/11/bangladesh-u19-2025-08-11-10-15-22.jpg)
Bangladesh U19: बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब Photograph: (X)
Bangladesh U19: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ट्राई नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट का बीते 10 अगस्त को फाइनल खेला गया. जहां बांग्लादेश अंडर-19 टीम का सामना साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ हुआ. हरारे में यह धमाकेदार मुकाबला आयोजित किया गया था.
इस मैच में बांग्लादेश ने सबको चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया. उन्होंने 33 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. साथ ही उन्होंने ट्राई सीरीज के खिताब पर भी अपना कब्जा कर लिया.
बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने किया कमाल
25 जुलाई को शुरू होने वाली अंडर-19 ट्राई सीरीज बीते दिन समाप्त हुई. इस टूर्नामेंट में तीन देशों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका व जिम्बाब्वे शामिल है. फाइनल में बांग्लादेश अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की टक्कर हुई. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया. रिजान होसैन ने सबसे ज्यादा 95 रन ठोके. वहीं कलम सिद्दिकी भी 65 रन बनाने में कामयाब रहे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका 48.4 ओवर में ही 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रिजान होसैन ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए पांच विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: Tim David: टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी, केवल 52 गेंदों पर ठोके इतने रन, लगाए 8 छक्के
रिजान होसैन का शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका को हराकर ट्राई नेशन टूर्नामेंट की चैंपियन बनी. फाइनल में टीम के लिए रिजान होसैन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. 18 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले बल्ले से 96 गेंदों पर 95 रन ठोके. जिसमें 10 चौके शामिल रहे. वहीं गेंदबाजी में राइट आर्म मीडियम पेसर ने 8.4 ओवर में 34 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वह निश्चित तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Bangladesh U19 secure victory in the youth ODI triangular series final defeating South Africa U19 by 33 runs to claim the title. 🏆#ExperienceZimbabwe#U19TriSeries#BANvSApic.twitter.com/ALY1CAJ4sk
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 10, 2025
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, गेंद सीधी स्टेडियम के छत से जा टकराई, वायरल हुआ वीडियो