Tim David: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बीते 10 अगस्त को तीन मैचों की श्रृंखला के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी. डार्विन में आयोजित यह मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ.
इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 17 रनों से पराजित कर दिया. जिसमें टिम डेविड की तूफानी पारी का अहम योगदान रहा. जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय मुश्किलों में घिरी हुई थी. मेजबान टीम ने अपने 6 विकेट महज 75 के स्कोर पर गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद टिम डेविड ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक बेहतर स्कोर तक भी पहुंचाया.
29 वर्षीय बैटर ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 83 रन ठोके. उनकी ये पारी 52 गेंदों पर आई. जिसमें चार चौके व आठ गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान डेविड का स्ट्राइक रेट 159.61 का रहा. टिम ने 73 मिनट क्रीज पर बिताए. क्वेना मफाका ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. उससे पहले टिम डेविड ने बेन ड्वारशुइस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में चटाई धूल, बाबर और रिजवान रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. टिम डेविड के अलावा कैमरून ग्रीन ने 13 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो क्वेना मफाका ने 4 विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी. रयान रिकल्टन की 55 गेंदों पर 71 रनों की पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस जीत की बदौलत कंगारुओं ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: 'घंटे का किंग', बाबर आजम फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल, लोगों ने कही ऐसी बातें