'नेपाल से खिलवाओ इसको', बाबर आजम फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल, लोगों ने कही ऐसी बातें

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर जीरो पर चलते बने. जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर जीरो पर चलते बने. जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
ghante ka kings netizens trolled babar azam as he got out on a duck in the second odi

नेपाल से खिलवाओ इसको', बाबर आजम फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल, लोगों ने कही ऐसी बातें Photograph: (X)

पाकिस्तान बीते दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने उतरी. इस मैच में उन्हें पराजय झेलनी पड़ी. विंडीज टीम ने पांच विकेटों से मेजबान टीम को पटखनी दे दी. पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही. टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम रन बनाने में नाकाम रहे. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन गेंदों का सामना किया. हालांकि वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

Advertisment

दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हुए बाबर

बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तानी बल्लेबाजी अपना खाता भी नहीं खोल सके. विंडीज टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. सील्स की अंदर आती फुल लेंथ की गेंद पर बाबर ने मिडविकेट की तरफ फ्लिक करने का प्रयास किया.

हालांकि गेंद की तरफ बल्ला लाने में उन्होंने देर कर दी. तब तक गेंद उनके बैट और पैड के बीच गैप के जरिए विकेटों की तरफ चली गई. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान तीन गेंदों का सामना किया. बता दें कि पहले वनडे में इस खिलाड़ी के बल्ले से 47 रनों की पारी खेली. मगर वह दूसरे मुकाबले में अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में नाकाम रहे. 

ये भी पढ़ें: Babar Azam को अब एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मौका मिलना मुश्किल, WI vs PAK के दूसरे वनडे में जीरो पर हुए आउट

सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

जीरो पर अपना विकेट गंवाने वाले बाबर आजम को सोशल मीडिया पर आलोचकों ने आड़े हाथों लिया. एक्स पर 'खान' नाम के यूजर ने लिखा, "क्या डाउनफॉल आ गया है". 'एमडी नगोरी' का कहना था, "नेपाल से खिलवाओ इसको". एक तीसरे यूजर प्रथमेश ने कमेंट किया, "घंटे का किंग"

यहां देख सकते हैं फैंस के रिएक्शन

 

 

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में चटाई धूल, बाबर और रिजवान रहे फ्लॉप

pakistan Babar azam PAKISTAN TEAM pakistan vs west indies WI vs PAK Babar Azam Trolled Babar Azam Flop
      
Advertisment