/newsnation/media/media_files/2025/08/11/wi-vs-pak-2025-08-11-07-40-57.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में चटाई धूल, बाबर और रिजवान रहे फ्लॉप Photograph: (X)
Pakistan: तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बीते 10 अगस्त को दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. इस मैच में वेस्टइंडीज विजयी रही.
मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेटों से धूल चटा दी. जीत के साथ विंडीज टीम ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. यह मैच वर्षा से प्रभावित रहा था. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने आई थी. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे.
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रौंदा
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश के चलते इस मैच को 37-37 ओवरों का निर्धारित किया गया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. 22 वर्षीय हसन नवाज (36) टॉप स्कोरर रहे. बाबर आजम शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं कप्तानी मोहम्मद रिजवान भी केवल 16 रनों का योगदान दे सके.
पाकिस्तान टीम ने 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 3 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज टीम ने 3.4 ओवर रहते ही पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. उनके लिए रोस्टन चेज ने 49 रनों की पारी खेली. वहीं शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले से भी 45 रन आए. पाकिस्तान के लिए हसन अली और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट झटके.
सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की. 49 रनों की पारी के साथ-साथ एक विकेट चटकाने वाले रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. जहां दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A brilliant win to level the series!💥#WIvPAK | #FullAhEnergypic.twitter.com/v1XuANVwvy
— Windies Cricket (@windiescricket) August 10, 2025
ये भी पढ़ें: Babar Azam को अब एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मौका मिलना मुश्किल, WI vs PAK के दूसरे वनडे में जीरो पर हुए आउट