AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा, जिससे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की उस कैच की याद आ गई, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के में फाइनल में पकड़ा था. दोनों बार साउथ अफ्रीका का बड़ा विकेट गिरा और उनकी हार हुई. ये नजारा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पहले टी20 मैच में देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ग्लेन मैक्सवेल ने रियान रिकल्टन का कैच लपक पलटा मैच
साउथ अफ्रीका को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे. सामने 71 रन बनाकर सेट हो चुके रियान रिकल्टन खेल रहे थे. 20वें ओवर की पहली गेंद डॉट रही, लेकिन दूसरे गेंद पर रिकल्टन ने लॉन्ग-ऑन की बड़ा शॉट खेला, जहां फील्डिंग कर रहे ग्लेन मैक्सवेल बाउंड्री के अंदर रहते ही उछल पड़े और जमीन पर पैर टच होने से पहले ही दोबारा गेंद को हवा में उछाल दिया.
इसके बाद उन्होंने बाउंड्री के अंदर आकर कैच लपक लिया, जिसे देख सभी हैरान रह गए. इस कैच से ही ऑस्ट्रेलिया की जीत तय हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम 178 रनों के जवाब में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 17 रनों से अपने नाम कर लिया.
सूर्या ने पकड़ा था वो ऐतिहासिक कैच
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में कुछ ऐसा की कारनामा किया था. फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे और सामने सेट हो चुके डेविड मिलर थे. हार्दिक पांड्या की पहली गेंद फुलटॉस रही, जिसपर मिलर ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने भागते हुए गेंद को हवा में उछाला और फिर बाउंड्री के अंदर आकर कैच पूरा किया था. इस तरह टीम इंडिया ने मैच 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: नहीं देखा होगा कभी ऐसा कैच, एक हाथ में 2 कैन की बोतल और एक हाथ से लपक लिया Catch, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने