New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/10/aus-vs-sa-2025-08-10-20-35-49.jpg)
AUS vs SA Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पहले टी20 मैच में एक दर्शक ने शानदार कैच लपका, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
AUS vs SA Photograph: (Social Media)
AUS vs SA: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अविश्वसनीय कैच देखने को मिलता है, जिससे सभी हैरान रह जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी कभी-कभी दर्शक ऐसे कैच लपकते, जिसे देख खिलाड़ी भी हैरान रह जाते हैं. ऐसे में एक कैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पहले टी20 मैच में देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन के मैदान पर खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. टिम डेविड इस मैच में तूफानी बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा, जिसे एक दर्शक ने एक हाथ से लपक लिया. दरअसल दर्शक के एक हाथ में 2 बियर कैन की बोतल भी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
CALLING IT - BEST CROWD CATCH OF THE YEAR AND IT'S ONLY AUGUST!
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025
Two cans in one hand, Kookaburra in the other. #AUSvSA pic.twitter.com/OHGSlI2y2w
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए डिम डेविड ने सबसे ज्यादा 82 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. जबकि कैमरून ग्रीन ने 35 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से मैच जीत लिया. साउथ अफ्रीका के लिए रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने 3-3 विकेट चटकाए. एडम जम्पा ने 2 विकेट लिए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: 19 साल के क्वेना मफाका ने रच दिया नचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: गांव के एक लड़के को अचानक कॉल क्यों करने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, फोन के SIM से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें: BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने