AUS vs SA: 19 साल के क्वेना मफाका ने रच दिया नचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेकर नचा इतिहास रच दिया है.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेकर नचा इतिहास रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kwena Maphaka

Kwena Maphaka Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छा किया. वहीं 19 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया है.

Advertisment

क्वेना मफाका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रच दिया इतिहास

क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इस युवा गेंदबाज ने अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्वेना मफाका ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ क्वेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 4 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका का कोई खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर सका था. 

इस मामले में सबसे युवा तेज गेंदबाज बने क्वेना मफाका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 साल 124 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट लेने के साथ क्वेना मफाका ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. क्वेना अब वर्ल्ड क्रिकेट में फुल मेंबर्स की टीमों में तेज गेंदबाज के तौर पर किसी टी20 मैच में 4 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. क्वेना की अब तक की करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 के औसत से कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्वेना के अलावा कगिसो रबाडा ने भी 2 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें:  गांव के एक लड़के को अचानक कॉल क्यों करने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, फोन के SIM से जुड़ा है मामला

यह भी पढ़ें:  BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने

यह भी पढ़ें:  ये हैं टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है पाकिस्तान का बॉलर

sports news in hindi cricket news in hindi Kwena Maphaka AUS vs SA क्वेना मफाका
      
Advertisment