Babar Azam को अब एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मौका मिलना मुश्किल, WI vs PAK के दूसरे वनडे में जीरो पर हुए आउट

WI vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीरो पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऐसे में अब एशिया कप 2025 में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है.

WI vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीरो पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऐसे में अब एशिया कप 2025 में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam

Babar Azam Photograph: (Social Media)

WI vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर वनडे क्रिकेट में फ्लॉप हो गए हैं. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच त्रिनिदाद स्थित ब्रायनलारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बाबर आजम जीरो पर आउट हो गए. 3 गेंद खेलने के बाद भी वो खाता खोल नहीं करे और बोल्ड आउट हो गए. अब एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है.

Advertisment

Babar Azam बिना खाता खोले हुए आउट 

बाबर आजम (Babar Azam) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सैम अय्यूब के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडनसील्स इस ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यूब को आउट किया था. इसके बाद उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया. बाबर आजम 3 गेंद खेले और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. यह बाबर आजम के 130 वनडे पारियों में पांचवीं बार है जब वो बिना खाता खोले आउट हो गए.

एशिया कप 2025 स्क्वाड में बाबर आजम की वापसी मुश्किल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 9 सितंबर से आगाज हो रहा है और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी यूएई करेगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्म में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम (Babar Azam) को पिछले 4 टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया है. हालांकि फिर भी बाबर आजम टी20 क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जीरो पर आउट होने के बाद उनका एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में चुना जाना अब मुश्किल लग रहा है. बता दें कि बाबर पिछली 28 वनडे पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: नहीं देखा होगा कभी ऐसा कैच, एक हाथ में 2 कैन की बोतल और एक हाथ से लपक लिया Catch, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: 19 साल के क्वेना मफाका ने रच दिया नचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

Babar azam PAKISTAN CRICKET TEAM बाबर आजम WI vs PAK pak vs wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment