/newsnation/media/media_files/2025/08/13/pakistan-vs-west-indies-2025-08-13-07-39-40.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से रौंदा, महज 92 रनों पर सिमटी पाक टीम Photograph: (X)
Pakistan: ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में बीते 12 अगस्त को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत तीसरे मैच में आमने-सामने थी. यह मुकाबला एकतरफा रहा. जिसे विंडीज टीम ने अपने नाम कर लिया.
शे होप की अगुवाई वाली टीम ने पाक टीम को 202 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. पाकिस्तान टीम इस मैच के दौरान महज 92 रनों के स्कोर पर सिमट गई. जिसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स का अहम योगदान रहा.
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार
तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई विंडीज टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें कप्तान शे होप के 120 रन शामिल थे. उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने भी 43 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अबरार अहमद ने दो विकेट हासिल किए. 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. ऊपर के चार बल्लेबाजों में से तीन शून्य पर चलते बने. वहीं 8 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. एक समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 23 रन था. सलमान आगा (30) टॉप स्कोरर रहे. पाकिस्तान अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई.
मेहमान टीम 29.2 ओवर में महज 92 के स्कोर पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने कहर बरपाया. 23 वर्षीय पेसर ने 7.2 ओवर के अपने स्पेल में केवल 18 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ट्रेन होने के लिए एक बार फिर अपने दोस्त के पास पहुंचे रोहित शर्मा, 14 साल पहले बचाया था करियर
1-2 से वनडे सीरीज भी गंवाई
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-2 से गंवा दी. अंतिम मैच में इस टीम को उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. स्टार बैटर बाबर आजम 9 ही रन बना सके. कप्तान मोहम्मद रिजवान खाता भी नहीं खोल सके. बता दें कि शे होप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं 3 पारियों में 10 विकेट लेने वाले जेडन सील्स प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
34 years of waiting and a summer of never breaking
— Windies Cricket (@windiescricket) August 13, 2025
Like any West Indian...we fought, we believed, and we rose again.💪🏽 #WIvPAK | #FullAhEnergypic.twitter.com/vRkWnK5UpH
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: किस दिन होगा एशिया कप के लिए Team India का ऐलान? जसप्रीत बुमराह को भी लेकर आया बड़ा अपडेट