/newsnation/media/media_files/2025/08/12/sanju-samson-abhishek-sharma-2025-08-12-23-31-14.jpg)
Sanju Samson Abhishek Sharma Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इसकी मेजबानी यूएई करेगा. वहीं इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान इस महीने के आखिरी तक BCCI कर देगी, लेकिन उससे पहले खुलासा हुआ कि एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन कर सकता है.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही करेंगे ओपनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई भारतीय टी20 टीम में कोई बदलाव नहीं चाहता है. अगर ऐसा हुआ तो संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है और शानदार प्रदर्शन रहा है.
अभिषेक और संजू ने बतौर ओपनर किया है शानदार प्रदर्शन
संजूसैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक जड़ चुके हैं. बतौर ओपनरसंजू काफी खतरनाक हो जाते हैं. वहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स शायद उन्हें बाहर करना चाहेंगे. वहीं अभिषेक शर्मा इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. पिछले कुछ सालों से वहीं संजू सैमसन के साथ टीम में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. अभिषेक किसी भी गेंदबाजों की धुनाई करने की ताकत रखते हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में उनका ओपनिंग किया जाना तय माना जा रहा है.
एशिया कप 2025 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग11:
अभिषेक शर्मा, संजूसैमसन (विकेटकीपर), तिलकवर्मा/ श्रेयसअय्यर, सूर्यकुमारयादव (कप्तान), हार्दिकपांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीतबुमराह.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: ट्रेन होने के लिए एक बार फिर अपने दोस्त के पास पहुंचे रोहित शर्मा, 14 साल पहले बचाया था करियर
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को अचानक BCCI ने क्यों बुलाया? Asia Cup 2025 में शामिल होना नहीं बल्कि ये है वजह
यह भी पढ़ें: Josh Hazlewood: जोश हेजलवुड ने नहीं सोचा होगा कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा, 22 साल के खिलाड़ी ने कर दिया खेल