/newsnation/media/media_files/2025/08/13/liam-livingstone-rashid-khan-2025-08-13-08-17-45.jpg)
Rashid Khan: द हंड्रेड लीग में राशिद खान की आई शामत, लिविंगस्टोन ने महज 5 गेंदों पर ठोके इतने रन Photograph: (X)
Rashid Khan: द हंड्रेड लीग में बीते 12 अगस्त को मैच नंबर-10 खेला गया. जिसमें ओवल इनविंसिबल्स का सामना बर्मिंघम फिनिक्स के साथ हुआ. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जिसे बर्मिंघम ने जीत लिया. उन्होंने केवल दो गेंदें रहते ओवल को चार विकेटों से हरा दिया.
उनके लिए लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ओवल इनविंसिबल्स के सबसे खतरनाक गेंदबाज राशिद खान को पांच गेंदों पर 26 रन जड़े.
लिविंगस्टोन ने राशिद खान को धो डाला
बर्मिंघम फिनिक्स के लियाम लिविंगस्टोन ने ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ राशिद खान की पांच गेंदों पर 26 रन बटोरे. रनों की बौछार 76वीं गेंद से शुरू हुई. जब राशिद की लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर लिविंगस्टोन ने डीप फाइन लेग की तरफ शानदार चौका लगाया. अगली बॉल लेगब्रेक बॉलर ने विकेटों के बीच डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया.
अगली बॉल 26 वर्षीय स्पिनर ने लेग स्टंप की तरफ थोड़ी धीमी गति की डाली. बर्मिंघम के बैटर ने इसे डीप स्क्वॉयर लेग की ओर सिक्स के लिए भेजा. चौथी बॉल राशिद खान ने एक बार फिर उसी दिशा में डाली. लियाम लिविंगस्टोन ने इस बार स्क्वॉयर लेग की तरफ छक्के के लिए भेज दिया. पांचवीं गेंद राइट आर्म बॉलर ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी. लियाम इसके लिए भी तैयार थे. उन्होंने इस बार कवर की तरफ लाजवाब चौका लगाया.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से रौंदा, महज 92 रनों पर सिमटी पाक टीम
महज 27 गेंदों पर जड़ दिए 69 रन
लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर 69 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके व पांच गगनचुंबी छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255.55 का रहा. उन्होंने राशिद खान की लय बिगाड़ दी. जिन्होंने इस लीग का और अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला. राशिद ने 20 गेंदों पर 59 रन लुटा दिए. उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया.
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ओवल इनविंसिबल्स ने पहले खेलकर 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसे बर्मिंघम फिनिक्स ने 98 गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
WATCH NOW! ⏯️
— The Hundred (@thehundred) August 12, 2025
Liam Livingstone has just scored 26 runs off 5 Rashid Khan balls! 🤯#TheHundredpic.twitter.com/fstSjKPa13
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ट्रेन होने के लिए एक बार फिर अपने दोस्त के पास पहुंचे रोहित शर्मा, 14 साल पहले बचाया था करियर