'देश से बड़ा कोई नहीं ', एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलकर किया विरोध

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का खुलकर विरोध किया है. उनका कहना है कि देश से बड़ा कोई नहीं है.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का खुलकर विरोध किया है. उनका कहना है कि देश से बड़ा कोई नहीं है.

author-image
Raj Kiran
New Update
No one is bigger than country says harbhajan singh on india playing with pakistan in asia cup

'देश से बड़ा कोई नहीं ', एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलकर किया विरोध Photograph: (X)

भारत और पाकिस्तान फिर एक साथ क्रिकेट मैच खेलने उतरेंगे. ये दोनों टीमें आगामी एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगी. पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि टीम इंडिया इस मुकाबले से बॉयकॉट कर सकती है. हालांकि जब टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित हुआ, तब साफ हो गया कि इनके बीच मुकाबला होगा. मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने अपने हालिया बयान में इसको लेकर बेबाक राय दी.

Advertisment

भज्जी ने भारत-पाक मैच का किया विरोध

पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने के लिए सहमत होने पर बीसीसीआई की काफी आलोचना हो रही है. पहलगाम हमलों को ध्यान में रखते हुए फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने पड़ोसी मुल्क के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध किया है. उस लिस्ट में हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि देश पहले आना चाहिए.

उनका कहना था कि देश पहले आता है और एक क्रिकेट मैच का बलिदान दिया जा सकता है. बता दें कि भज्जी ने लीजेंड्स लीग के दौरान भी पाकिस्तान के साथ मैच का बॉयकॉट किया था. जो बाद में रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: ऐसा छक्का नहीं देखा होगा, बल्लेबाज ने जमीन पर देखकर लगाया शॉट, गेंद बाउंड्री के बाहर गई, यहां है वीडियो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान

हाल ही में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान भारत के एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर कहा,

"हमारी जो भी पहचान है, वो इस देश की वजह से है. चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और, देश से बड़ा कोई नहीं है. देश पहले आता है. क्रिकेट बहुत छोटी बात है. हम एक क्रिकेट मैच खेलना छोड़ ही सकते हैं. देश हमेशा पहले आना चाहिए. उन्हें यह समझना होगा कि क्या ज़रूरी है और क्या नहीं. यह बात इतनी सी है. मेरे लिए, वो सैनिक जो सरहद पर खड़ा है. जिसका परिवार अक्सर उससे मिल नहीं पाता. जो कभी-कभी अपनी जान कुर्बान कर देता है. और कभी घर नहीं लौटता. उसका बलिदान हम सबके लिए बहुत बड़ा है".

14 सितंबर को किया गया है आयोजित

यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों ग्रुप-ए में मौजूद हैं. इनके बीच 14 सितंबर को मुकाबला आयोजित किया गया है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले आखिरी बार इनकी टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हुई थी. जिसमें टीम इंडिया विजेता रही थी. 

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ये कैसे हो सकता है? विकेटों पर लगी गेंद, लाइट जली, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट, वायरल हुआ वीडियो

Harbhajan Singh Statement harbhajan singh asia cup india vs pakistan India vs Pakistan IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment