/newsnation/media/media_files/2025/08/14/graham-clark-2025-08-14-09-11-28.jpg)
अंतिम गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 5 रन, फिर जो बल्लेबाज ने किया, बॉलर ने सिर पकड़ लिया, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
द हंड्रेड लीग में बीते 13 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच और मैच नंबर-11 साउदर्न ब्रेव और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था. आखिरी गेंद पर सुपरचार्जर्स ने बाजी मार ली.
हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम ने 3 विकेटों से साउदर्न की टीम को परास्त कर दिया. उनकी जीत के हीरो ग्राहम क्लार्क रहे. जिन्होंने अंतिम गेंद पर कुछ ऐसा किया, जिसके बाद विपक्षी गेंदबाज अपना सिर पकड़कर बैठ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ब्रेव को रौंदा
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउदर्न ब्रेव ने 5 विकेट खोकर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. लौरी एवन्स ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जेम्स कोल्स ने भी 49 रनों का योगदान दिया. वहीं सुपरचार्जर्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो जैकब डफी ने 3 विकेट हासिल किए.
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सुपरचार्जर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने पहले 3 विकेट केवल 49 के स्कोर पर गंवा दिए थे. ग्राहम क्लार्क ने 24 बॉल पर 38 व मिचेल सैंटनर ने 16 बॉल पर 24 रन ठोक अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 100वी गेंद पर जाकर सात विकेट खोकर मैच समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार
आखिरी गेंद तक चला मुकाबला
ये मुकाबला आखिरी गेंद तक चला था. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को आखिरी पांच गेंदों पर जीत के लिए 10 रन बनाने थे. क्रीज पर आदिल रशिद और ग्राहम क्लार्क मौजूद थे. वहीं गेंद साउदर्न ब्रेव के टिमल मिल्स के हाथों में थी. पहली बॉल पर राशिद ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर क्लार्क ने मिल्स को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका लगाया. अगली दो बॉल पर तेज गेंदबाज ने एक भी रन दिए. पहली चार गेंदों पर 5 रन आए.
ऐसे में अंतिम गेंद पर सुपरचार्जर्स को 5 रनों की दरकार थी. लेफ्ट आर्म पेसर ने यह बॉल ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छठे स्टंप के पास आकर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ ऊंचा शॉट लगाया. जो सीधे छक्के के लिए गई. फिर क्या था, दोनों बल्लेबाज खुशी से झूम उठे. विनिंग रन बनाकर ग्राहम क्लार्क ने पूरे जोश के साथ जीत को सेलिब्रेट किया. वहीं बॉलर अपने दोनों हाथ सिर पर रखे पिच पर बैठ गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
THAT Graham Clark winning moment 😱#TheHundredpic.twitter.com/CkqPf7T0xA
— The Hundred (@thehundred) August 13, 2025
ये भी पढ़ें: 'मुझसे भी ज्यादा उन्हें मुझ पर भरोसा है', आकाशदीप ने इस खास शख्स को दे दिया सारा का सारा क्रेडिट